टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी मौका न देकर रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है। हालांकि केएल राहुल मैदान में हो या न हों वो अक्सर सुर्खियों में रहते ही हैं। हाल ही में उनके अफेयर को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जब उनकी एक तस्वीर पर दो एक्ट्रेस आपस में ही भिड़ गईं। इसके चलते केएल राहुल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

बता दें एक्ट्रेस की ये भिंड़त गुस्से वाली नहीं है बल्कि दोस्ताने लहजे में सोशल मीडिया वाली बहस टाइप है। हुआ यूं कि केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली जिसमें गॉगल्स पहने हुए उनकी एक झलक दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा-क्लेरिटी यानी कि स्पष्टता। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

CLARITY.

A post shared by KL Rahul (@rahulkl) on

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने लिखा कि वह इस चश्में को अपने पास रखना चाहेंगी। इसपर आकांक्षा रंजन कपूर ने उनको जवाब देते हुए लिखा कि वे दोनों ही इसे शेयर करेंगी। बता दें कि आकांक्षा एक मॉडल हैं और आलिया भट्ट की करीबी दोस्त हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही केएल राहुल के साथ अफेयर को लेकर दोनों चर्चा में आए थे। फिलहाल केएल राहुल इन दिनों विजय हजारे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वो शानदार लय में भी दिख रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए एक शुभ संकेत है।