टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों शानदार लय में दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उनके फॉर्म को देखते हुए कप्तान कोहली भी काफी खुश दिखे। लेकिन, केएल राहुल ने अपनी इस कमाल की बल्लेबाजी के पीछे तीन खिलाड़ियों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इन तीन खिलाड़ियों की मदद से अपनी लय हासिल की है।
राजकोट में खेले गए मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि तकनीकी तौर पर मैंने अलग तरह से अभ्यास किया। मैंने केवल मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बहुत अधिक बातचीत की तथा ढेर सारे वीडियो देखे। विराट से काफी बात करने के साथ ही मैने स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और एबी डिविलियर्स के खूब सारे वीडियो देखे। मैने समझने की कोशिश की आखिर वो किस तरह अपनी पारी को संवारते हैं।
केएल राहुल ने कहा कि मैं हमेशा पारी का आगाज करता रहा हूं तो उस स्थिति में मैं खुद को सबसे अधिक सहज महसूस करता हूं। मैं जानता हूं कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है लेकिन जब मुझे तीन, चार या पांच नंबर पर उतरना पड़ता है तो मुझे स्वयं के बारे में, अपनी बल्लेबाजी और एक कला के रूप में बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है। वहीं, विकेटकीपिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी काफी कुछ सीखना है लेकिन मैं इसे इंज्वॉय कर रहा हूं।
बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का लक्ष् दिया था। इसके जवाब में मेहमान टीम 304 रन ही बना सकी। इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा।

