KL Rahul on Dropping Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टैंड-इन कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) ने स्वीकार किया कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs BAN 2nd Test) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की कमी खली, लेकिन एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के लिए उन्हें ड्रॉप करने के फैसले पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में टीम चयन पांच दिनों के लिए किया जाता है और उन्हें लगा कि परिस्थितियों के हिसाब से तीन तेज गेंदाबजों को खिलाना का सही फैसला था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी इंपैक्ट प्लेयर का नियम होता तो वह दूसरी पारी में इस चाइनमैन गेंदबाज को खिलाते।

ढाका टेस्ट (Dhaka Test) में 37 विकेट गिरे। इनमें से 36 विकेट गेंदबाजों ने लिए। केवल 11 विकेट ही तेज गेंदबाजों ने लिए और स्पिनरों ने 25 विकेट लिए। चौथी पारी में तीन स्पिनरों की मदद से बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने 145 रन के टारगेट पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शानादर लड़ाई लड़ी। पिछले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने पर पहली पारी में काफी बहस हुई। दूसरी पारी में यह बहस और तेज हो गई।

कुलदीप यादव को लेकर केएल राहुल का बयान ( KL Rahul on Kuldeep Yadav)

ढाका टेस्ट (Dhaka Test) में टीम इंडिया (Team India) की तीन विकेट से जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को न खिलाने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, “अगर आईपीएल की तरह इंपैक्ट प्लेयर रूल होता तो मैं दूसरी पारी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खिलाता। उन्होंने हमें पहले टेस्ट में जीत दिलाई थी ऐसे में उनको न खिलाना एक कठिन निर्णय था। पहले दिन की पिच को देखकर हमें लगा कि तेज और स्पिन गेंदबाज दोनों के लिए सहायता होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमने संतुलित टीम खिलाना चाहते थे।”

टीम इंडिया को दूसरी पारी में कुलदीप यादव की कमी खली (Team India missed Kuldeep Yadav in Second inning)

टीम इंडिया (Team India) को ढाका टेस्ट (Dhaka Test) के दूसरी पारी में कुलदीप यादव की कमी खली। बांग्लादेश (Bangladesh) का स्कोर एक समय चार विकेट पर 70 रन था, लेकिन आखिर में वह 231 रन बनाने में सफल रहा। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करके बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। इसके अलावा 40 रन की जुझारू पारी भी खेली थी।