टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि, दोनों ही सेलेब्स इस मामले में अब तक खुलकर कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिनसे राहुल और अथिया के बीच ‘कुछ तो है’ जैसी अफवाह को जन्म देता है।

पिछले कुछ वक्त से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरों की तस्वीरों पर कमेंट भी करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल की डिनर की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल (Sheetal Goutham) ने इस डिनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

अथिया एक बार केएल राहुल को उनके एक जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं देते हुए ‘My Person’ कहकर संबोधित भी कर चुकी हैं। अथिया ने राहुल के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट कर भारतीय क्रिकेटर को उनके 29वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘ग्रेटफुल फॉर यू हैप्पी बर्थडे।’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और मां माना शेट्टी (Mana Shetty) भी केएल राहुल को पसंद करते हैं। सुनील शेट्टी ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी जिसे पसंद करती है, वह उसी के साथ उसका रिश्ता तय करेंगे। ऐसे में दोनों के बीच रिश्ते का सच क्या है यह तो राहुल और अथिया ही बता पाएंगे।

वैसे 18 अप्रैल 1992 को मंगलौर में जन्में केएल राहुल का नाम इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका है। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन सी फिल्मी हस्तियां हैं, जिनके साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल का नाम जुड़ चुका है।

अथिया से पहले केएल राहुल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) के साथ जुड़ा था। खास यह है कि आकांक्षा और अथिया दोनों ही केएल राहुल के साथ थाइलैंड में नया साल भी मनाने गए थे। आकांक्षा बॉलीवुड फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘वेडिंग पुलाव’ में नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा केएल राहुल का नाम इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म ‘जन्नत’ (Jannat) की अभिनेत्री सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबर को पूरी तरह से गलत बताया था।

भारतीय एक्शन डांस फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ (Munna Michael) की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) के साथ भी केएल राहुल का नाम जुड़ चुका है। दोनों को कई बार एकसाथ टाइम स्पेंड करते देखा गया। इस कारण उनके बीच अफेयर की चर्चाओं को बहुत हवा मिली। हालांकि बाद में केएल राहुल ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था।