वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 38 रन बनाने के बाद अपनी पारी से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे और धैर्य दिखाने की जरूरत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में 44 तो दूसरी पारी में 38 रन बनाए। दोनों ही पारियों में वो अच्छी लय में दिखे लेकिन वो अपनी इनिंग को बड़ी नहीं बना सके। इससे वो काफी नाखुश नजर आए और उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद इसपर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मैं दोनों ही पारियों में बल्लेबाज के दौरान काफी सहज महसूस कर रहा था। मैं गेंद को काफी अच्छी तरह से देख रहा था और कांफिडेंट भी था। मुझे मैदान पर थोड़ा और धैर्य दिखाने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि भले ही मैं निराश हूं लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अच्छा कर रहा हूं और मैं अपने इस प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि शुरुआत की 200-250 गेंदें अच्छे से खेलूं जो मैने 80 गेंदों तक किया भी लेकिन फिर मैं अपना धैर्य खो बैठा।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे जिसके जवाब में विंडीज की पारी 222 रन ही बना सकी और भारत को 75 रनों की लीड मिली। वहीं, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। रहाणे और कोहली दोनों अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की लीड अब 260 रनों की हो गई है।
