आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा और ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। अक्षर पटेल की कप्तानी में इस टीम ने जिस तरह से शुरुआत की थी वैसा प्रदर्शन बाद के मैचों में इस टीम का नहीं रहा और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। वैसे दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन में जैसा भी रहा, लेकिन केएल राहुल इस सीजन में हिट रहे।

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने टीम के लिए पूरे सीजन में जमकर रन बनाए। केएल राहुल के इस सीजन में दिल्ली ने कई जगह पर बैटिंग करवाया, लेकिन वो हर जगह रन बनाने में कामयाब रहे। राहुल ने अलग-अलग नंबर पर खेलते हुए जिस तरह से टीम के लिए रन बनाए वो अपने-आप में कमाल का रहा।

केएल राहुल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में जमकर रन बनाए और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे। राहुल की सबसे बड़ी खासियत ये है रही की टीम ने उन्हें अलग-अलग नंबर पर आजमाया और हर जगह उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया। केएल राहुल ने इस सीजन में दिल्ली के लिए 13 मैच खेले। पहला मैच वो अपने बच्चे की जन्म की वजह से नहीं खेल पाए थे।

राहुल ने इस सीजन में कमाल की स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग की जो लगभग 150 यानी 149.72 का रहा जिसे सिर्फ अच्छा नहीं काफी अच्छा कहा जा सकता है। राहुल ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा जो उन्होंने ओपनिंग करते हुए लगाया था। इस सीजन में उन्होंने कुल 539 रन बनाए और उनका औसत इस दौरान 53.90 का रहा। राहुल ने इन मैचों में 52 चौके और 21 छक्के भी लगाए।