टीम इंडिया ने आकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में एक बार फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लाजवाब पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इस सीरीज के पहले मैच में भी केएल राहुए ने फिफ्टी लगाई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं केएल राहुल के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

इस मुकाबले में केएल राहुल ने 50 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के देखने को मिले। विकेटकीपर के तौर पर दो फिफ्टी लगाकर केएल राहुल ने टी20 मैच में धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने भी टी20 में दो फिफ्टी लगाई है जबकि पंत के नाम केवल एक अर्धशतक है।

बताया अपनी पारी का राजः मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि इस मुकाबले में उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी। उन्होंने कहा कि आज मेरी जिम्मेदारी अलग थी। रोहित और विराट जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में मुझे टिककर खेलना था।

मुझे अपनी तकनीक पर पूरा भरोसा था और यकीन था कि मैं मैच खतम करके जाऊं। इस जीत के साथ टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा।