KL Rahul Athiya Shetty Marriage: हाल ही में खबरें आईं थीं कि अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल दिसंबर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। अब बॉलीवुड के ‘अन्ना’ और अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने ऐसी खबरों पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि अभी दोनों के बीच शादी नहीं होने जा रही है।
सुनील शेट्टी से पूछा गया था कि खबर आ रही है कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से जल्द शादी होने वाली है। दिसंबर में दोनों शादी करने वाले हैं। इस पर वह क्या प्रतिक्रिया देना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में सुनील शेट्टी ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘समस्या यही है कि खबर ही आ रही है और खबर मुझे भी मिल रही है। मुझे बाहर से खबर मिले उससे अच्छा है कि घर में ही हम लोग फैसला कर लें कि कब शादी करनी है। लेकिन मेरा मानना है कि इसका फैसला राहुल और अथिया को लेना है कि उन्हें कब शादी करनी है। कैसे शादी करना चाहते हैं।’
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘आजकल के बच्चे बिल्कुल कुछ नहीं चाहते। बहुत ही साधारण चाहते हैं। यह चाहते हैं कि हम खुश रहे हैं ना कि कुछ और। इसलिए जैसे मुझे पता चलेगा मैं खुद मीडिया को यह बात बताऊंगा। मेरा मीडिया से रिलेशनशिप हमेशा अच्छा रहा है।’
इस बीच, यह पूछने पर क्या आप यह कहना चाहते हैं कि फिलहाल अभी दोनों शादी नहीं कर रहे हैं, के सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा, ‘निश्चित रूप से नहीं हो रही है। निश्चित रूप से यह भी कहूंगा कि फैसला उन्हीं (राहुल और अथिया) का रहेगा। लेकिन जो सबसे अहम बात यह है कि मैं हमेशा मीडिया के सामने अच्छा रहा हूं। वे भी मेरे साथ बहुत ईमानदार रहे हैं। मैं भी मीडिया के साथ ईमानदार ही रहूंगा।’
इससे पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील शेट्टी ने ईटाइम्स से कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा अहान और बेटी अथिया जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं। उन्होंने कहा, ‘वह (अथिया) मेरी बेटी है, उसकी कभी तो शादी होगी। मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की भी शादी हो जाए, जितनी जल्दी हो उतना अच्छा।’
सुनील शेट्टी ने केएल राहुल की भी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था, ‘जहां तक केएल राहुल का सवाल है, मैं उससे प्यार करता हूं। यह उन्हें तय करना है कि वे क्या करना चाहते हैं, क्योंकि समय बदल गया है। बेटी और बेटा दोनो ही जिम्मेदार हैं। मैं चाहता हूं कि वे फैसला लें। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है।’ केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान हैं। उनकी टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।