भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन इन दिनों निराशाजनक रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और फॉर्म से परेशान हैं। हालांकि राहुल के लिए अगला साल खुशियों की सौगात लाने वाला है। राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर बड़ी खुशखबरी शेयर की।

अथिया शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट

अथिया शेट्टी ने पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है, ‘our beautiful blessing is coming soon, 2025’। (हमारी जिंदगी की बड़ी खुशी 2025 में आने वाली है)। पोस्ट में राहुल को टैग किया गया है। इस पोस्ट में बच्चे के पैर और तारे भी बने हुए हैं। वहीं नजरबट्टू भी बनाया है और सबसे नीचे राहुल और अथिया लिखा है। अथिया ने कैप्शन में सफेद दिल भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट का साफ मतलब है कि यह कपल अगले साल माता-पिता बनने वाले हैं।

अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी का रिएक्शन

इस पोस्ट पर अलग-अलग लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। अथिया के भाई अहान शेट्टी ने इस पर भावुक होने वाले इमोजी शेयर किए हैं। अथिया और केएल राहुल ने बीते साल जनवरी में शादी की थी। इससे पहले वह लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…