भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के प्यार के चर्चे अक्सर बॉलीवुड की गलियों में रहते हैं। इसी बीच विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अब एक फोटो शेयर करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और राहुल-अथिया के प्यार की खबरें सच साबित होती दिख रही हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा है, ” डर ‘हम’ साथ हैं।” दरअसल इस समय भारतीय खिलाड़ी डरहम में हैं और उनकी पत्नियां भी साथ हैं। अनुष्का ने डरहम को लेकर ही डर ‘हम’ लिखा है। इस फोटो में विराट कोहली, इशांत शर्मा और उमेश यादव अपनी पत्नियों के साथ हैं।
इसके अलावा जो सबसे चौंकाने वाला है वो ये कि इस फोटो में केएल राहुल और आथिया शेट्टी खासा क्लोज नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर इनके प्यार के चर्चों की खबरें सही साबित होने की बात की जा रही है।
आलिया भट्ट के साथ डेट पर जाना चाहते हैं इशांत शर्मा, शिखर धवन ने इस कारण कर दिया था इंकार
View this post on Instagram
दिनेश कार्तिक ने लिए मजे
दरअसल इसी बीच केएल राहुल ने भी इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं एक में पूरा बॉयज गैंग है जिसमें कोहली, इशांत और उमेश उनके साथ हैं। वहीं दूसरी फोटो में गर्ल्ज यानी अनुष्का, प्रियंका, तान्या, आथिया भी दिख रही हैं बैक लुक में फोटो खींचती हुईं। इसी फोटो पर दिनेश कार्तिक ने भी मजे लेते हुए कमेंट किया है।
View this post on Instagram
कार्तिक ने लिखा कि, ‘हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। दूसरी बार ऐसा करना मुश्किल होता है।’ जिस पर रिप्लाई करते हुए यूजर्स ने इसे सारकैज्म (Sarcasm) यानी छींटाकशी करार दिया।
गौरतलब है 4 अगस्त से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले डरहम में लगातार भारतीय टीम की ट्रेनिंग जारी है। इसी बीच कई खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के बाद पर्सनल लाइफ को फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते हैं।