एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में केएल राहुल शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था। पहली पारी में 42 रन बनाने वाले राहुल ने दूसरी पारी में चौथे दिन सोमवार (23 जून) को शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक था। विदेश में उन्होंने 8 शतक जड़े हैं।

IND vs ENG 1st Test Day 4 LIVE Score: Watch Here

शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज राहुल के SENA देशों में 6 शतक हैं। 2014 से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे राहुल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड में जड़े हैं। इंग्लैंड में वह 3 शतक जड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका में 2 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया में 1 शतक है। भारत में सिर्फ 1 शतक है।

इंग्लैंड में राहुल की बल्लेबाजी

इंग्लैंड में राहुल की बल्लेबाजी की बात करें तो 2018 में ओवल और 2021 में लॉर्ड्स में शतक जड़ा था। ओवल में 149 और लॉर्ड्स में 129 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड में 20 पारी में 1 अर्धशतक भी जड़ा है। उन्होंने 2021 में नॉटिंघम में दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। इंग्लैंड में 750 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। दूसरी पारी से पहले उन्हें इसके लिए 94 रन की जरूरत थी।

अंग्रेजों से दोगुना ‘लगान’ वसूलने वाले पहले भारतीय बने ऋषभ पंत

केएल राहुल के साउथ अफ्रीका में 2 शतक हैं

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच में की 19 पारी में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 463 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका में 7 मैच की 13 पारी में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 369 रन बनाए हैं। राहुल के भारत में 20 मैच की 32 पारियों में 1 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1149 रन हैं। राहुल ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज में 1-1शतक जड़े हैं।