तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के दो अहम विकेट चटकाकर दबाव बनाया और बाद में ब्राड हाग ने इस लय को कायम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आइपीएल के मैच में 35 रन से जीत दिलाई।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। उसके लिए मोइजेस हेनरिक्स (41) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका हेनरिक्स ने अपनी पारी में दो चौके और यूसुफ पठान को दो छक्के जड़े। केकेआर के लिए यादव ने चार ओवर में 34 रन देकर और हॉग ने 17 रन देकर दो दो विकेट लिए।

इस जीत के बाद गत चैंपियन केकेआर दस मैचों में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद नौ मैचों में आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है।

जीत की नींव पहले ही ओवर में यादव ने रख दी थी जब दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बोल्ड हो गए। फॉर्म में चल रहे वॉर्नर लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन चकमा खा गए और गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नमन ओझा ठीक इसी अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे।

हैदराबाद का स्कोर पहले ओवर के बाद दो विकेट पर छह रन था और टीम इन दोहरे झटकों से उबर ही नहीं सकी। शिखर धवन ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को और फिर यादव को दो-दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। वे 15 रन बनाकर हॉग का पहला शिकार हुए और उनका कैच स्क्वेयर लेग पर मनीष पांडे ने लपका।

इयोन मोर्गन (6) और बिपुल शर्मा (1) रन आउट हुए जबकि हेनरिक्स को 15वें ओवर की पहली गेंद पर हाग ने पांडे के हाथों लपकवाया। अब तक हैदराबाद की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो चुकी थी। कर्ण शर्मा ने 18वें ओवर में योहान बोथा को लगातार तीन छक्के लगाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वे इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांगऑन सीमारेखा पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे।

इससे पहले मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद आखिरी ओवरों में यूसुफ पठान की संक्षिप्त पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई केकेआर के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन पठान ने 19 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। आशीष रेड्डी की जगह शामिल किए गए बिपुल शर्मा और कर्ण शर्मा ने धीमी पिच का पूरा फायदा उठाते हुए केकेआर को लगातार झटके दिए।

इससे पहले राबिन उथप्पा (30) और कप्तान गौतम गंभीर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। पहले छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने 12वें ओवर में तीन विकेट 86 रन पर गंवा दिए। बिपुल और कर्ण ने मिलकर आठ ओवरों में सिर्फ 52 रन दिए और गंभीर, उथप्पा और आंद्रे रसेल (1) के बेशकीमती विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल ने 23 रन देकर एक विकेट लिया और मनीष पांडे (33) को रन आउट भी किया। बिपुल और कर्ण ने काफी किफायती गेंदबाजी करके केकेआर के बल्लेबाजों को बांधे रखा।

सनराइजर्स हैदराबाद की फील्डिंग भी काफी चुस्त थी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने हवा में लहराते हुए उथप्पा का कैच लपका। स्पिन के खिलाफ पांडे की कमजोरी से वाकिफ वॉर्नर ने दोनों छोर से बिपुल और कर्ण को लगाए रखा। उन्हें कामयाबी भी मिल जाती जब लांग ऑन पर इयोन मोर्गन ने दर्शनीय फील्डिंग का प्रदर्शन किया। पांडे ने आगे निकलकर बिपुल को लांग ऑन में खेला। मोर्गन ने हवा में कैच लपका और बैक अप फील्डर हनुमा विहारी की ओर उछाल दिया। विहारी हालांकि इसे लपकने में नाकाम रहे। एक गेंद बाद हालांकि बिपुल ने रसेल को लांग ऑन पर मोर्गन के हाथों ही लपकवाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स पारी :

रॉबिन उथप्पा का वार्नर बो शर्मा 30
गौतम गंभीर का मोर्गन बो शर्मा 31
मनीष पांडे रन आउट 33
आंद्रे रसेल का मोर्गन बो बिपुल शर्मा 01
रियान टेन डोइशे पगबाधा बो हेनरिक्स 08
युसूफ पठान नाबाद 30
योहान बोथा बो भुवनेश्वर 12
सूर्यकुमार यादव का हेनरिक्स बो भुवनेश्वर 06
पीयूष चावला नाबाद 09

अतिरिक्त : 7 रन
कुल योग : 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन
विकेट पतन : 1-57, 2-81, 3-86, 4-105, 5-111, 6-139, 7-145

गेंदबाजी :
भुवनेश्वर 4-0-42-2
स्टेन 4-0-37-0
प्रवीण 1-0-10-0
हेनरिक्स 3-0-20-1
कर्ण शर्मा 4-0-29-2
बिपुल 4-0-23-1

सनराइजर्स हैदराबाद पारी :

डेविड वॉर्नर बो उमेश 04
शिखर धवन का पांडे बो हाग 15
नमन ओझा बो उमेश 00
मोइजेस हेनरिक्स का पांडे बो हाग 41
ईयोन मोर्गन रन आउट 05
जी हनुमा विहारी स्ट उथप्पा बो चावला 06
बिपुल शर्मा रन आउट 01
कर्ण शर्मा का सूर्यकुमार बो बोथा 32
प्रवीण कुमार का उमेश बो रसेल 12
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 11
डेल स्टेन नाबाद 01

अतिरिक्त : चार रन
कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन
विकेट पतन : 1-5, 2-6, 3-29, 4-55, 5-68, 6-69, 7-81, 8-117, 9-131

गेंदबाजी :
उमेश 4-0-34-2
रसेल 2-0-10-1
बोथा 4-0-32-1
हाग 4-0-17-2
पठान 1-0-19-0
चावला 4-0-16-1
डोइशे 1-0-4-0
भाषा