KKR vs SRH IPL Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की अर्धशतकीय पारी साथ ही वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। आईपीएल में ये हैदराबाद की रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार रही।
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डन, कोलकाता में हुआ। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने केकेआर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई।
इस जीत के बाद कोलकाता ने 4 अंक हासिल कर लिए और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि हैदराबाद ने 4 मैचों में से तीन में हार का सामना किया है और 2 अंक के साथ ये टीम अब अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान यानी 10वें स्थान पर चली गई।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
200/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
120 (16.4)
Match Ended ( Day – Match 15 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 80 runs
हैदराबाद के क्लासेन ने खेली 33 रन की पारी
हैदराबाद की टीम ने 9 रन के स्कोर पर पहले 3 विकेट गंवा दिए। हेड 4 रन जबकि अभिषेक और इशान 2-2 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश रेड्डी ने 19 रन की पारी खेली और आंद्र रसेल का शिकार बने। कामिंदु मेंडिस ने अपने डेब्यू मैच में बैटिंग करते हुए 27 रन पर आउट हुए। अनिकेत वर्मा नहीं चल पाए और वो वरुण की गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्लासेन ने 33 रन की पारी खेली और वैभव अरोड़ा ने उन्हें आउट किया। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को 2 सफलता मिली तो वहीं हर्षित राणा और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिए।
केकेआर के, अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश के पचासे
केकेआर के ओपनर डीकॉक एक रन बनाकर कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। सुनील नरेन को 7 रन के स्कोर पर शमी ने विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और वो कैच आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 29 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस मैच में 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से शमी, कमिंश, जीशान, मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
केकेआर ने एक तो हैदराबाद ने किए 2 बदलाव
केकेआर ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए एक बदलाव किया और स्पेंसर जॉनसन की जगह अंतिम ग्यारह में मोईन अली को शामिल किया। वहीं हैदराबाद ने अपनी बैटिंग क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि गेंदबाजी यूनिट में बदलाव किया। कामिंदु मेंडिस और सिमरजीत सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच के लिए हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से हेड को बाहर कर दिया, हालांकि उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह।
केकेआर के इम्पैक्ट सब- मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
हैदराबाद के इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जंपा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिच नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
केकेआर ने शानदार खेल के दम पर अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया और इस सीजन में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं हैदराबाद ने इस हार के साथ ही हार की हैट्रिक लगा दी। हैदराबाद ने पिछले 4 मैचों में से पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद उसे सभी मैचों में लगातार हार मिली है। केकेआर के लिए वरुण और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए।
हैदराबाद का 8वां विकेट गिर चुका है और वरुण ने पैट कमिंस को 14 रन पर आउट कर दिया जबकि उन्होंने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिमरजीत को भी डक पर बोल्ड कर दिया। वरुण हैट्रिक से चूक गए, लेकिन केकेआर जीत के करीब है।
हैदराबाद की सबसे बड़ी उम्मीद क्लासेन थे, लेकिन उन्हें वैभव अरोड़ा ने 33 रन पर आउट कर दिया। हैदराबाद ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 87 रन बनाने हैं।
हैदराबाद की टीम ने 14 ओवर के बाद 6 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। कमिंस के साथ क्लासेन क्रीज पर हैं। जीत के लिए 36 गेंदों पर 95 रन बनाने हैं।
अनिकेत वर्मा को वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया और वो 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए। बैटिंग के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए हैं। हैदराबाद ने 11 ओवर में 6 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 121 रन बनाने हैं जो आसान नहीं दिख रहा है।
हैदराबाद की टीम का 5वां विकेट गिर चुका है और कामिंदु मेंडिस 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मेंडिस को इस मैच में सुनील नरेन ने आउट किया। नरेन का इस मैच में ये पहला विकेट रहा। अनिकेत वर्मा क्रीज पर आए हैं और 10 ओवर में 5 विकेट पर 72 रन बन चुके हैं।
हैदराबाद की टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 138 रन की जरूरत है। क्रीज पर क्लासेन के साथ कामिंदु मेंडिस मौजूद हैं।
हैदराबाद की टीम को चौथा झटका नितीश रेड्डी के रूप में लगा जिन्होंने 15 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। उन्हें रसेल ने कैच आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए हैं। हैदराबाद ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने पावरप्ले में यानी पहले 6 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 33 रन ही बने हैं। जीत के लिए अभी इस टीम का संघर्ष जारी है और कोलकाता ने शिकंजा पूरी तरह से कस रखा है।
हैदराबाद का तीसरा विकेट इशान किशन के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर आउट हो गए। क्रीज पर अभी कामिंदु मेंडिस और नितीश रेड्डी मौजूद हैं। हैदराबाद ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 14 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की टीम को दो शुरुआती झटके लगे जिसमें ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड 4 रन बनाकर जबकि अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। हेड को वैभव अरोड़ जबकि अभिषेक को हर्षित राणा ने आउट किया।
हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतक लगाया जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी हाफ सेंचुरी लगाई। हैदराबाद की तरफ से शमी, कमिंश, जीशान, मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर 21 रन बने। वेंकटेश ने इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया। केकेआर ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं।
रिंकू सिंह ने 17वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर हैट्रिक चौका लगाया और केकेआर ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह अभी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी वेंकटेश अय्यर के साथ रिंकू सिंह मौजूद हैं। अगले 30 गेंदों पर कितने रन बनते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
अंगकृष रघुवंशी 50 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। केकेआर ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। बैटिंग के लिए क्रीज पर रिंकू सिंह आए हैं।
अंगकृष रघुवंशी ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए इस मैच में अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके लगाए। केकेआर ने 12.1 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं।
रहाणे अच्छी बैटिंग कर रहे थे और रघुवंशी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी की थी, लेकिन इस साझेदारी को जीशान अंसारी ने रहाणे को आउट करके तोड़ दिया। केकेआर ने तीसरा विकेट गंवा दिया। केकेआर ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। बैटिंग के लिए वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आ चुके हैं।
केकेआर ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए और 84 रन बना लिए हैं। रहाणे अभी 38 रन जबकि रघुवंशी 30 रन पर खेल रहे हैं। 10वें ओवर में रहाणे ने एक शानदार छक्का लगाया।
रहाणे और रघुवंशी क्रीज पर जम गए हैं और दोनों के बीच 39 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी हो चुकी है। केकेआर ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।
कप्तान रहाणे ने रघुवंशी के साथ मिलकर केकेआर की पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। केकेआर ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
सिमरजीत सिंह को छठा ओवर फेंकने के लिए बुलाया गया और इस ओवर में दो छक्के लगे और कुल 15 रन आए। पावरप्ले के समाप्त होने के बाद केकेआर ने 2 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। रहाणे अभी 21 रन जबकि रघुवंशी 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
रहाणे ने पारी के 5वें ओवर में शमी की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया और केकेआर का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन हो गया है। 5वें ओवर में कुल 12 रन बने।
शमी ने केकेआर को दूसरा झटका दिया और सुनील नरेन 7 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। केकेआर का दूसरा विकेट 16 रन के स्कोर पर गिर गया। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए अब अंगकृष रघुवंशी आए हैं। केकेआर ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं।
केकेआर को पहला झटका इस मैच में जल्दी ही लग गया और ओपनर बल्लेबाज डीकॉक एक रन बनाकर कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। अब बैटिंग के लिए कप्तान रहाणे क्रीज पर आए हैं। 2 ओवर में एक विकेट पर केकेआर ने 14 रन बना लिए हैं।
केकेआर के लिए पारी की शुरुआत सुनील नरेन और क्विंटन डीकॉक ने की है। हैदराबाद के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका। पहले ओवर में कोलकाता ने कोई विकेट नहीं गंवाया और इस ओवर से 7 रन आए।
हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन से हेड को बाहर कर दिया। हालांकि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी गई है। इस मैच के लिए हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। वानिंदु हसरंगा इस मैच के जरिए आईपीएल में डेब्यू करेंगे।
रिंकू सिंह का ये 5वां आईपीएल मैच है और इस मौके पर केकेआर ने उन्हें एक खास शर्ट भेंट की। रिंकू वैसे इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस मैच में उनसे उम्मीदें रहने वाली है।
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह