इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का तीसरा लीग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इससे बाद केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। इस टीम के लिए बेस्ट स्कोरर आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रन तो वहीं साल्ट ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
हैदराबाद को जीत के लिए अब 209 रन बनाने थे और हेनरिक क्लासेन की क्लासिक पारी की वजह से हैदराबाद जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन केकेआर ने जीत अपने नाम किया। क्लासेन ने इस मैच में 8 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। इस मैच को जीतकर केकेआर ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की और दो अंक भी हासिल किए।
IPL 2024 KKR vs SRH Live Telecast and Streaming: Watch Here
IPL 2024: केकेआर को हैदराबाद के खिलाफ 4 रन से जीत मिली
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार पैट कमिंस को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कमिंस पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद ने इस बार कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। कमिंस ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट चैंपियन जरूर बनाया था, लेकिन उन्हें टी20 में कप्तानी का अनुभव नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल में किस तरह से कप्तानी करते हैं।
पिछले सीजन यानी साल 2023 में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा ने की थी और उनकी कप्तानी में यह टीम सातवें स्थान पर रही थी। श्रेयस इंजरी की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वह पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर चुके हैं। श्रेयस पर अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने का अच्छा मौका होगा। केकेआर दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह , उपेन्द्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, नितीश रेड्डी।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा, दुशमंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा । कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे । उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये 95 रन बनाये लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं। केकेआर के सबसे कामयाब कप्तान गौतम गंभीर अब मेंटोर के रूप में दूसरी पारी में लौटे हें । घरेलू सर्किट पर चतुर रणनीतिकार मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी साझेदारी दिलचस्प होगी।
