इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का तीसरा लीग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इससे बाद केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। इस टीम के लिए बेस्ट स्कोरर आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रन तो वहीं साल्ट ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से पहली पारी में टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
हैदराबाद को जीत के लिए अब 209 रन बनाने थे और हेनरिक क्लासेन की क्लासिक पारी की वजह से हैदराबाद जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन केकेआर ने जीत अपने नाम किया। क्लासेन ने इस मैच में 8 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। इस मैच को जीतकर केकेआर ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की और दो अंक भी हासिल किए।
IPL 2024 KKR vs SRH Live Telecast and Streaming: Watch Here
IPL 2024: केकेआर को हैदराबाद के खिलाफ 4 रन से जीत मिली
केकेआर को इस रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत मिली और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने जीत से शुरुआत की। इस जीत के साथ केकेआर ने दो अंक भी हासिल किए। हालांकि इस मैच में क्लासेन ने अपनी पारी से हैदराबाद को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन उनके आउट होते ही केकेआर हावी हो गई और मैच को जीत लिया।
हेनरिक क्लासेन ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 29 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनकी पारी का अंत हर्षित राणा ने किया और हैदराबाद को जीत के लिए एक गेंद पर 5 रन बनाने हैं। क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस आए हैं।
हैदराबाद का छठा विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गिरा जिन्होंने 16 रन की पारी खेली थी। अब हैदराबाद को जीत के लिए 3 गेंदों पर 6 रन बनाने हैं। अब बल्लेबाजी के लिए यानसेन आए हैं जबकि उनके साथ क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं।
क्लासेन ने इस मैच में 25 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी लगाई और मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। हैदराबाद की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 6 गेंदों पर हैदराबाद को 13 रन बनाने हैं जो मुश्किल नहीं लग रहा है। दोनों के बीच 13 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।
आंद्रे रसेल ने हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद को आउट करके अपनी टीम को यानी केकेआर को पांचवीं सफलता दिलाई। रसेल ने समद को 15 रन के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया। उनके आउट होने के बाद अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शाहबाज अहमद आए हैं। हैदराबाद ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं। हालांकि क्लासेन कुछ क्लास जरूर दिखा रहे हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
हैदराबाद को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 81 रन बनाने हैं जो आसान तो नहीं दिख रहा है। हालांकि क्लासेन और समद का प्रयास जारी है जो इस समय क्रीज पर मौजूद हैं। 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं।
अभिषेक त्रिपाठी ने इस मैच में 20 गेंदों पर 20 रन बनाए और उनकी पारी का अंत सुनील नरेन की गेंद पर हुआ। नरेन की गेंद पर अभिषेक का कैच हर्षित राणा ने लपका और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अब्दुल समद आए हैं। हैदराबाद को जीत के लिए अब 43 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं।
केकेआर को तीसरी सफलता वरुण ने दिलाई और उन्होंने एडन मार्करम को आउट किया। मार्करम ने इस मैच में 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन की पारी खेली। 12 ओवर के बाद इस टीम ने 3 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं और अब क्रीज पर क्लासेन आए हैं।
10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। अब हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 110 रन की जरूरत है। क्रीज पर अभी एडन मार्करम के साथ राहुल त्रिपाठी मौजूद हैं। यहां से जीत के लिए इस टीम को तेज गति के साथ संभलकर खेलने की जरूरत है।
आंद्रे रसेल ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने 32 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक का कैच वरुण चक्रवर्ती ने लपका। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर एडन मार्करम आए हैं और उनका साथ राहुल त्रिपाठी दे रहे हैं।
केकेआर को इस मैच में पहली सफलता हर्षित राणा ने दिलाया और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी आए हैं। 6 ओवर के बाद हैदराबाद की टीम ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की टीम ने 4 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 40 रन बना लिए हैं और दोनों ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए 209 रन का टारगेट मिला है जहां तक पहुंचना बड़ी चुनौती है। ऐसे में इनकी शानदार शुरुआत से टीम को इस टारगेट को अचीव करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
हैदराबाद की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए हैं। इस टीम ने एक ओवर के बाद 12 रन बना लिए हैं और टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा है। केकेआर के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका और पहले ही ओवर में 12 रन दे दिए।
केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। केकेआर की तरफ से रसेल ने गजब की पारी खेली और वह 25 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रिंक सिंह ने इस मैच में 23 रन की पारी खेली जबकि ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 54 रन का योगदान दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में डक पर आउट हो गए तो वहीं हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
रसेल ने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। रसेल की इस पारी ने केकेआर के स्कोर को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और रसेल ने इस सीजन के पहले ही मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिए।
हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह और रसेल जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई जारी है। दोनों के बीच 25 गेंदों पर 55 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हो चुकी है। रसेल अब तक 5 छक्के लगा चुके हैं और 39 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रिंकू भी 22 रन पर नॉटआउट हैं।
पहली पारी के 16वें ओवर में मयंक की गेंद पर आंद्रे रसेल ने तीन बेहतरीन छक्के लगाए। उन्होंने इस ओवर की पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर दमदार छक्के लगाकर टीम के स्कोर को गति दी। केकेआर ने 16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं।
फिल साल्ट ने केकेआर के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 40 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। केकेआर की तरफ से इस वक्त क्रीज पर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल मौजूद हैं। यह दोनों बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और इनके टिके रहने से हैदराबाद की परेशानी बढ़ सकती है।
फिल साल्ट केकेआर के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए हैं। साल्ट एक तरफ से इस टीम के लिए एंकर की भूमिका निभा रहे हैं और जमे हुए हैं जबकि टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं।
केकेआर ने अपना पांचवां विकेट रमनदीप सिंह के रूप में गंवा दिया और उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने 35 रन पर आउट कर दिया। रमनदीप के आउट होने के बाद क्रीज पर रिंकू सिंह आ चुके हैं और उनके साथ फिल साल्ट मौजूद हैं जो अर्धशतक की करीब पहुंच गए हैं।
केकेआर ने पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी रमनदीप सिंह 20 रन बनाकर जबकि फिल साल्ट 36 रन बनाकर नाबाद है। जीत के लिए केकेआर को यहां से एक बड़े स्कोर तक पहुंचने की जरूरत होगी।
केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा ने इस मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन की पारी खेली और फिर मयंक की गेंद पर वह आउट हो गए। केकेआर ने अपना चौथा विकेट 52 रन के योगदान पर गंवा दिया। इस टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। नितीश के आउट होने के बाद अब क्रीज पर रमनदीप सिंह आए हैं।
पहली पारी में 6 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और केकेआर ने अब तक 3 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी नितीश राणा नाबाद 7 रन जबकि फिल साल्ट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम के लिए बड़ा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर का डक पर आउट होना रहा।
केकेआर का दूसरा विकेट चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा और वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए। ये दोनों सफलता टी नटराजन को मिला। केकेआर की टीम ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं और अब क्रीज पर नितीश राणा और फिल साल्ट मौजूद हैं।
केकेआर ने अपना पहला विकेट सुनील नरेन के रूप में गिरा और वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। नरेन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए हैं। इस टीम ने 2 ओवर के बाद एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं।
केकेआर की तरफ से फिल साल्ट के साथ सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की और एक ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका और शानदार शुरुआत की। अब दूसरा ओवर फेंकने के लिए मार्को यानसेन आए हैं।
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में अब पहले बल्लेबाजी करेगी।
आईपीएल में केकेआर अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है और कोलकाता में ये टीम हैदराबाद का मुकाबला करेगी। इस मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी की जीत दर्ज करें और अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करे।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा । कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे । उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये 95 रन बनाये लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं। केकेआर के सबसे कामयाब कप्तान गौतम गंभीर अब मेंटोर के रूप में दूसरी पारी में लौटे हें । घरेलू सर्किट पर चतुर रणनीतिकार मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी साझेदारी दिलचस्प होगी।