इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर का मानना है कि 23.75 करोड़ रुपये की कीमत का मतलब यह नहीं है कि उन्हें हर मैच में बड़ा स्कोर करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका ध्यान टीम के लिए इम्पैक्ट डालने पर है। मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करके केकेआर ने अय्यर को अपने साथ जोड़ा था।
वेंकटेश इस फ्रैंचाइजी के सबसे महंगे और आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन नए सीजन की शुरुआत में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, पहले दो मैचों में वे सिर्फ 9 रन ही बना पाए। ऐसे में उन्हें 23.75 करोड़ रुपये देने पर चर्चा होने लगी थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 29 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी।
वेंकटेश अय्यर क्या बोले?
अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 23.75 करोड़ रुपये की प्राइस टैग पर कहा, ” मैं झूठ नहीं बोलूंगा थोड़ा दबाव है। आप लोग बहुत बातें करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा पैसे पाने वाला खिलाड़ी (केकेआर में) होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने हैं। असल में यह देखा जाना चाहिए कि मैं टीम को कैसे जिता रहा हूं और मैं कैसा इम्पैक्ट डाल पा रहा हूं। दबाव इसका नहीं है कि मुझे कितना पैसा मिल रहा है या मुझे कितने रन बनाने हैं? मुझ पर कभी भी ऐसा दबाव नहीं रहा।”
सनराइजर्स के खिलाफ 29 गेंदों पर 60 रन की पारी
अपने फॉर्म और कीमत दोनों पर संदेह को दूर करते हुए अय्यर ने शानदार अंदाज में जवाब दिया। 29 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इससे केकेआर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रनों से जीत दर्ज की। क्या केकेआर में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी होने का दबाव आखिरकार खत्म हो गया है? अय्यर ने मुस्कुराते हुए सवाल को पत्रकारों के पाले में ही फेंक दिया।
20 लाख या 20 करोड़ से फर्क नहीं पड़ता
वेंकटेश ने कहा, “आप ही बताइए? दबाव तब खत्म होगा जब… मैं हमेशा यही कहता रहता हूं: आईपीएल शुरू होने के बाद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख मिल रहे हैं या 20 करोड़। मैं टीम का खिलाड़ी हूं, जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है। कभी-कभी बहुत मुश्किल हालात होते हैं, जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होता है और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं तो भी मैंने अपनी टीम के लिए काम किया है।” यहां देखें IPL 2025 के 15वें मैच के बाद पॉइंट टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस