इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पैट कमिंस के इस फैसले को गलत साबित करने के लिए ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 11 गेंद लिए। हेड को मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Qualifier 1 LIVE क्रिकेट स्कोर

अभिषेक को अगले ओवर में वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेज दिया। दोनों खिलाड़ियों पर हैदराबाद का काफी दारमोदार था, लेकिन बड़े मैच में इनका बल्ला नहीं चला। इस सीजन पहली बार हुआ कि सनराइजर्स के दोनों ओपनर सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। आईपीएल 2024 में बल्ले से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गदर काटा है। खूब रन बनाए हैं, लेकिन कोलकाता के सामने दोनों बल्लेबाज नहीं चले।

IPL 2024 Playoffs Rules

आईपीएल 2024 में हेड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड

हेड लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट। दोनों ही मैच में उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है। दोनों बार के विकेट में ज्यादा अंतर नहीं है। आईपीएल 2024 में हेड का बल्ला बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने 7 पारी में 48 गेंद पर 33 की औसत और 206.2 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। 3 बार आउट हुए हैं।

IPL 2024, KKR vs SRH Ahmedabad Weather Report

अभिषेक शर्मा का घर से बाहर खराब प्रदर्शन

वहीं अभिषेक शर्मा का घर से बाहर खराब प्रदर्शन जारी रहा। 500 के करीब रन में उन्होंने 200 रन भी हैदराबाद से बाहर नहीं बनाए हैं। आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 8 पारी में 23.25 की औसत और 164.6 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। वह अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 46 है। उन्होंने 14 मैच की 14 पारी में 36.15 की औसत और 207.35 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं।