राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 2013 से डेब्यू के बाद आईपीएल करियर में उन्होंने हर 16.69 गेंदों में एक विकेट लिया है। उन्होंने प्रत्येक विकेट के लिए 21.31 रन दिए हैं। उनकी इकॉनमी 7.66 है। दाएं हाथ का यह लेग स्पिनर मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में इतिहास रचने के करीब होगा।

चहल ने आईपीएल में अब तक 151 मैचों में 198 विकेट लिए हैं। 2 विकेट लेते ही वह 200 विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। एक और विकेट लेने पर टी20 क्रिकेट में उनके 350 विकेट पूरे हो जाएंगे। टी20 क्रिकेट में उनके 296 मैच में 347 विकेट हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

आईपीएल में सर्वोच्च प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट

कोलकाता के खिलाफ युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है। कोलकाता के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना था। 2022 में मुंबई के बेब्रोर्न स्टेडियम में कोलकाता का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन था। चहल गेंदबाजी करने आए। उन्होंने नितीश राणा को आउट किया।

कोलकाता के खिलाफ चहल का शानदार प्रदर्शन

चहल ने राणा को पांचवीं बार आउट किया था। इसके बाद चहल 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के बाद श्रेयस अय्यर को आउट किया था। इसके बाद शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक पूरी की थी। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम वह मैच 7 रन से जीती थी।

आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन जारी

आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 6 मैच में 163 रन देकर 11 विकेट लिए हैं। फिलहाल पर्पल कैप उनके पास है। दूसरे नंबर पर 6 मैच में 10 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं।