इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों के 11-11 मैच में 10-10 अंक हैं। यह मैच हारने के बाद दोनों टीम अगले दो मैच जीतने के बाद भी 14 अंक तक पहुंचेगी, जो शायद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी न हो। इस मैच में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह एक विकेट लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली थी। कोलकाता के खिलाफ मैच में वह एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। राजस्थान की टीम का इस मैच में तीन स्पिनर्स को लेकर उतरना तय है। चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन और एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी की है। चहल फ्रेंचाइजी की ओर से सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं अश्विन ने 14 विकेट लिए हैं। एडम जंपा ने 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

आंद्रे रसेल के खिलाफ संजू अपनाएंगे यह रणनीति

संजू सैमसन को इन तीनों स्पिनर्स का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा। आंद्रे रसेल के खिलाफ इस सीजन लेग स्पिनर्स काफी कारगर रहे हैं। 8 बार उन्हें लेग स्पिनर ने आउट किया है। यानी संजू केकेआर के इस धुरंधर के खिलाफ चहल और जंपा का इस्तेमाल जरूर करेंगे। रसेल ने पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 23 गेंद पर 42 रन ठोक दिए थे।

जेसन रॉय को बोल्ट से खतरा

पिछले मैच में ट्रेंट बोल्ट नहीं खेले थे। कीवी गेंदबाज के पास पहले ही ओवर में विकेट निकालने की महारत हासिल है। अगर वह खेले तो कोलकाता के खिलाफ भी ऐसा हो सकता है। जेसन रॉय के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के खिलाफ टी20 में 25 गेंद पर 34 रन देकर 2 बार आउट किया है।

KKR vs RR FAQs

केकेआर बनाम आरआर हेड टू हेड

कोलकाता और राजस्थान का अबतक 26 बार आमना सामना हुआ है। कोलकाता ने 14 और राजस्थान ने 10 मैच में जीत हासिल की है।

केकेआर बनाम आरआर 2022

कोलकाता और राजस्थान के बीच पिछला मुकाबला साल 2022 में हुआ था। कोलकाता को 7 विकेट से जीत मिली। 2022 में पहले मैच में राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की हैट्रिक की मदद से 7 रन से जीत दर्ज की थी।