IPL 2023, KKR vs RR Playing 11: आईपीएल 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए एक तरह से करो या मरो का मुकाबला है। जो भी टीम यह मैच हारेगी उसके लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो जाएगी। दोनों ही टीमों के 11 मैचों में 10 अंक हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स का नेटरनरेट बेहतर है इसलिए वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है वहीं केकेआर छठे स्थान पर है।
सीजम में पहली बार आमने-सामने होंगी टीमें
इस सीजन में दोनों टीमों अब तक एक दूसरे के सामने नहीं आई हैं। इडन गार्डन्स के मैदान पर यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना काफी अहम है। कोलकाता ने इस मैदान पर अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी।
उमेश यादव को मिल सकता है मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने हैमस्ट्रिंग के चलते टीम के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेले हैं। हालांकि बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में वह काफी अभ्यास करते दिखे। ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। कोलकाता ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं, ऐसे में देखना होगा कि वह उमेश के लिए अपने विनिंग संयोजन में बदलाव करते हैं या नहीं।
ट्रेंट बोल्ट भी हैं फिट
राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने निगल से ठीक हो गए हैं और वह टीम में वापसी करेंगे। इडन गार्डन्स की पिच को देखते हुए टीम तीन स्पिनर्स को मौका देगी जिसमें एडम जैम्पा, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल रहेगा। रियान पराग को इस बार इंपैक्ट प्लेयर के तौर उतारा जाएगा।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ , जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा / उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
ड्रीम 11
विकेटकीपर: जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, रहमुनाल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: नितीश राणा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह (उप-कप्तान), जेसन रॉय
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, आर अश्विन