इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर ने 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना मैच जीत लिया।  84 रन कोलकाता का आईपीएल में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। आईपीएल में केकेआर का न्यूनतम स्कोर 67 रन है जो उसने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। यह तीसरा मौका है, जब केकेआर की टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई।

इससे पहले केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनको यह फैसला भारी पड़ा। केकेआर की आधी टीम महज 32 रन पर पवेलियन लौट गई थी। बंगलौर की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके। उनके अलावा क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 ओवर मेडन फेंका। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी मैच में गेंदबाजों ने 4 ओवर मेडन फेंके गए। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया।

IPL 2020 Live Score, KKR vs RCB Live Cricket Score: केकेआर बनाम आरसीबी के मैच से जुड़े अपडेट्स यहां जानें

छोटे लक्ष्य के सामने आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों देवदत्त पडिक्कल (17 गेंदों पर 25) और एरोन फिंच (21 गेंदों पर 16) ने किसी तरह की हड़बड़ी नहीं दिखायी। उन्होंने सहजता से रन बटोरे। पावरप्ले में स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन था। यह लगातार पांचवां मैच है जबकि केकेआर पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहा। केकेआर ने लॉकी फर्ग्युसन को पावरप्ले के बाद गेंद सौंपी। उन्होंने दूसरी गेंद पर फिंच को विकेट के पीछे कैच करा दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज पडिक्कल इसी ओवर में रन आउट हो गये। गुरकीरत सिंह (26 गेंदों पर नाबाद 21) और कप्तान विराट कोहली (17 गेंदों पर नाबाद 18) ने 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

[ie_ipl_scorecard match_id=47976]

Live Blog

22:15 (IST)21 Oct 2020
बंगलौर जीत की ओर

10 ओवरों के बाद बंगलौर का स्कोर 2 विकेट पर 63 रन है। गुरकीरत सिंह मान 14 गेंद में 10 और विराट कोहली 8 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। उसे जीत के लिए 22 रन की जरूरत है, जबकि 60 गेंदें और 8 विकेट गिरना शेष हैं। इससे पहले लॉकी फर्ग्युसन के ओवर (पारी का 7वां ओवर) में देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच आउट हुए। फिंच दूसरी गेंद पर 21 गेंद में 16 रन बनाकर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों लपके गए। चौथी गेंद पर पडिक्कल रन आउट हो गए। पडिक्कल ने 17 गेंद में 25 रन बनाए।

21:55 (IST)21 Oct 2020
देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच क्रीज पर

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 85 रन का लक्ष्य मिला। उसकी ओर से देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की। केकेआर की ओर से पैट कमिंस पहला ओवर लेकर आए। 6 ओवरों के बाद बंगलौर ने बिना विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल 24 और एरोन फिंच 16 रन पर खेल रहे हैं। केकेआर की ओर से पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती क्रमशः 3, 2 और एक ओवर फेंक चुके हैं, लेकिन कोई भी सफलता नहीं हासिल कर पाए हैं।

21:07 (IST)21 Oct 2020
19 ओवर बाद केकेआर ने बनाए 7 विकेट पर 74 रन

19वें ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 7 विकेट पर 74 रन है। कुलदीप यादव 17 गेंद में 7 और लॉकी फर्ग्युसन 12 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 17 रन जोड़ लिए हैं। कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ने कोलकाता को ऑलआउट होने से बचा लिया।

20:57 (IST)21 Oct 2020
34 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे इयोन मॉर्गन

16वें ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7वां झटका लगा। इसके साथ ही उसकी आखिरी उम्मीद भी टूट गई। 16वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर लेकर आए। सुंदर ने चौथी गेंद पर इयोन मॉर्गन को गुरकीरत सिंह मान के हाथों कैच करा दिया। मॉर्गन ने 34 गेंद 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया।

20:49 (IST)21 Oct 2020
15 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोर सिर्फ 52 रन

15 ओवरों का खेल हो चुका है। केकेआर के खाते में अभी 52 रन ही जुड़े हैं, जबकि 6 खिलाड़ी पवेलियन पहुंच चुके हैं। क्रीज पर कप्तान इयोन मॉर्गन और कुलदीप यादव हैं। इससे पहले पांचवें विकेट के रूप में दिनेश कार्तिक आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। कार्तिक 9वें ओवर की चौथी गेंद पर 4 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। उनकी जगह पैट कमिंस आए। कमिंस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 13वें ओवर में चहल ने उन्हें भी देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच करा दिया। कमिंस 17 गेंद में 4 रन ही बना पाए।

20:18 (IST)21 Oct 2020
8 ओवर में कोलकाता ने बनाए 30 रन, गंवाए 4 विकेट

आठ ओवर बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 30 रन है। इयोन मॉर्गन 17 गेंद में 12 और दिनेश कार्तिक 11 गेंद में तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। मॉर्गन ने एक चौका और एक छक्का लगाया है। इससे पहले पावर प्ले में केकेआर ने सिर्फ 17 रन बनाए। जो उसका आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले उसका खराब प्रदर्शन 3 विकेट पर 21 रन था। जो उसने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ केपटाउन में बनाया था।

20:01 (IST)21 Oct 2020
दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन पर आई बड़ी जिम्मेदारी

आरसीबी के खिलाप मैच में केकेआर की हालत खराब है। अभी 4 ओवरों का खेल हुआ और उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में सिर्फ एक रन दिया है और 3 विकेट चटका दिए हैं।  सिराज ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम बैंटन को विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। बैंटन ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 8 गेंद में 10 रन बनाए। 4 ओवरों बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 14 रन है। इस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और कप्तान इयोन माॉर्गन हैं। 

19:53 (IST)21 Oct 2020
केकेआर के शुरुआती 3 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

केकेआर को 2 गेंद में 2 झटके लगे। मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। चौथी गेंद पर नितीश राणा को बोल्ड कर दिया। राणा खाता भी नहीं खोल पाए। राणा की जगह टॉम बैंटन क्रीज पर आए। तीसरा ओवर नवदीप सैनी ने फेंका। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच करा दिया। इस तरह केकेआर ने 6 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। शुभमन की जगह दिनेश कार्तिक मैदान पर आए। राहुल 5 और शुभमन 6 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।

19:46 (IST)21 Oct 2020
पहले ओवर में बने सिर्फ 3 रन

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए पहला ओवर क्रिस मॉरिस लेकर आए। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। शुभमन और राहुल के बल्ले से एक-एक रन आया, जबकि एक रन वाइड से मिला।

19:10 (IST)21 Oct 2020
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन।

19:08 (IST)21 Oct 2020
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

18:45 (IST)21 Oct 2020
आरसीबी की बेहतरीन अगुआई कर रहे हैं विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के शीर्ष-4 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टीम के लिए अब तक नौ मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 347 रन दर्ज हैं। युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना और वॉशिंगटन सुंदर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।

18:39 (IST)21 Oct 2020
बंगलौर के पास नंबर दो पर पहुंचने का मौका

इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों के पास प्ले-ऑफ के लिए जगह मजबूत करने का मौका है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। बंगलौर अगर जीतती है तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

14:58 (IST)21 Oct 2020
बंगलौर के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड बेहतर

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की बात करें तो दोनों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम आगे रही है। केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो शारजाह में 2014 में हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया था। हालांकि, इस सीजन हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी।