इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर सुनील नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा, लेकिन उन्हें हिट विकेट आउट नहीं दिया गया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामला कोलकाता की पारी के 8वें ओवर का है। बेंगलुरु के लिए रसिख सलाम डार गेंदबाजी कर रहे थे।
रसिख ने राउंड द विकेट चौथी गेंद शॉर्ट की। नरेन ने खूब तेज बल्ला चलाया, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। अंपायर ने बॉल की हाइट को देखते हुए इसे वाइड दिया। तभी नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा और स्टंप के ऊपर से बेल नीचे गिर गई। पहले ऐसा लगा कि अंपायर और खिलाड़ियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि, बाद में पता चला कि नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा, लेकिन वह हिट विकेट आउट नहीं थे।
नरेन क्यों नहीं दिए गए आउट?
अंपायर के वाइड देते ही गेंद डेड हो गई थी। इसके बाद नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा और वह नॉट आउट दिए गए। एमसीसी नियम 35.1.1 के अनुसार गेंद खेलते वक्त बल्लेबाज का बल्ला या शरीर स्टंप पर लगे और बेल्स गिर जाएं तो वह हिट विकेट आउट होता है। वाइड गेंद पर भी बल्लेबाज हिट विकेट हो सकता है।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
174/8 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
177/3 (16.2)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
नरेन और रहाणे की 103 रन की साझेदारी
नरेन तब 17 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। वह 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। रसिख सलाम डार ने ही उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 29 गेंद पर 55 रन की साझेदारी की। दोनों ने 55 गेंद पर 103 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 56 रन की पारी खेली। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।
