कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने नौवें लीग गेम में शनिवार 26 अप्रैल की शाम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 44 कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है।
IPL 2025 KKR vs PBKS LIVE Score: Watch Here
कोलकाता और पंजाब इस सीजन में एक बार पहले ही 15 अप्रैल को एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। उस मुकाबले में हर्षित राणा के 3 विकेट की बदौलत पंजाब की टीम महज 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कोलकाता के लिए यह आसान मैच लग रहा था, लेकिन टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई, जिसमें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे।
KKR vs PBKS Head to Head Records
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने आईपीएल में 34 मैच में एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 जीते हैं, जबकि 13 मौकों पर पंजाब किंग्स मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है।
IPL 2025, KKR vs PBKS, Eden Gardens Pitch Report
कोलकाता की पिचों के बारे में बहुत चर्चा हुई है, लेकिन युजवेंद्र चहल ने दस दिन पहले जो किया उसे देखते हुए केकेआर स्लो पिच पर खेलने के बारे में 10 बार सोचेगा। ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, क्योंकि यह सपाट है। इसमें लगातार उछाल भी है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल से कुछ मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच में टर्न और उछाल के कारण स्पिनर अधिक प्रभावी होते जाएंगे।
कोलकाता में ओस की उम्मीद के साथ स्थितियां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के अनुकूल रही हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में राशिद खान और साई किशोर के टर्न लेने के साथ ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा। यह खेल उसी पिच पर खेला जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित हो सकती है।
IPL 2025, KKR vs PBKS, Kolkata Weather Forecast
कोलकाता में भीषण गर्मी पड़ रही है और शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। यही वजह है 26 अप्रैल को गर्म तापमान दोनों टीमों का स्वागत करेगा। शनिवार शाम को कोलकाता में तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 86% के आसपास रहेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि हम पूरा खेल देख पाएंगे।