इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उसके घरेलू मैदान पर होगा। आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सीएसके इस मैच में सिर्फ अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने के इरादे से खेलेगी जबकि केकेआर का इरादा चेन्नई को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने की होगी।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसमें सीएसके को हार मिली थी। कोलकाता ने सीएसके को उनके घर में हराया था। अब चेन्नई के पास कोलकाता को उनके घरेलू मैदान में हराने का अच्छा मौका है और पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने का भी अच्छा मौका है। आइए अब आपको बताते हैं कि कोलकाता में मैच के दौरान किस तरह से पिच का बर्ताव होगा और मौसम की क्या स्थिति होगी।

कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम

एक्यूवेदर के मुताबिक कोलकाता में खेल की शुरुआत में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और अंत में 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान आर्द्रता 77 से 86 फीसदी के बीच रहने की संभावना है। यहां आसमान में बादल छाए रहने की बात कही जा रही है, लेकिन पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है।

कोलकाता में पिच का कैसा रहेगा बर्ताव

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहने की उम्मीद है और पहली पारी का औसत स्कोर 203 हो सकता है। हालांकि यहां पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस सीजन में पांच में से चार मुकाबले जीते हैं।

केकेआर बनाम सीएसके हेड टू हेड

कोलकाता में अब तक आईपीएल 99 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों को 42 मैचों में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों को 56 बार जीत मिली है। एक मैच इस दौरान बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। सीएसके ने यहां 12 मैच खेले हैं जिसमें 6 में उसे जीत मिली है जबकि 6 में हार मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर को 11 जबकि सीएसके को 19 मैचों में जीत मिली है।