मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डग आउट (खिलाड़ियों के लिए बना पवेलियन) में खड़े थे। अचानक एक नन्हा फैन आया और उनके पैर छूकर चला गया। धोनी के बगल में इस दौरान साथी खिलाड़ी मुरली विजय बैठे थे। वह इस घटनाक्रम को देखकर एकदम से चौंक गए थे। बाद में वह धोनी की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे। उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे। मैच के बाद इसी वाकये से जुड़ा वीडियो भी सामने आया, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस ने खासा पसंद किया।
बता दें कि गुरुवार (तीन मई) को सीएसके और केकेआर के बीच मैच हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले गेंदबाजी की थी। चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे, जबकि जवाबी पारी में केकेआर ने 17.4 ओवरों में 180 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।
ताजा मामले में हुआ यूं कि चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन था। धोनी इस दौरान डग आउट में अन्य खिलाड़ियों के पास थे। माही यहां अपने टीम के साथियों से बात कर रहे थे। अचानक एक सीएसके का एक नन्हा फैन कर दौड़ कर आया था। धोनी के पैर छूने के बाद वह पल भर के लिए वहां रुका।
पूरे वाकये के दौरान धोनी के बगल में मुरली विजय बैठे थे। वह बच्चे को माही के पैर छूता देख चौंक गए थे। बाद में वह बच्चे की हरकत पर हंसने लगे और माही की ओर देखने लगे थे। मुरली ही नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा और टीम के अन्य साथियों का रिएक्शन भी देखने लायक था-
Love unparalleled #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/kektbKnDVw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2018
याद दिला दें कि चेन्नई की टीम इस वक्त अपने जबरदस्त फॉर्म में है। केकेआर के खिलाफ इस मैच के पहले तक प्वॉइंट टेबल में धोनी के धुरंधर 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर थे। मगर इस हार का सामना करने के बाद टीम खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि पहले पर हैदराबाद ने कब्जा जमा लिया है।