इएनएस। क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है जो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। आईपीएल में 23.75 करोड़ रुपए में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर कुछ समय में डॉक्टर बनने वाले हैं। उनके लिए क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी उतनी ही अहम है। वह ड्रेसिंग रूम में हर किसी से पढ़ाई को लेकर बात करते हैं।
वेंकटेश अय्यर के लिए पढ़ाई भी है अहम
वेंकटेश अय्यर के मुताबिक वह पढ़ाई में अच्छे हैं और खेल के साथ-सात पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘एक मीडिल क्लास परिवार से आता हूं। ऐसे में परिवार को यह समझाना आसान नहीं था कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेलूंगा। मैं पढ़ाई में अच्छा था और मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं क्रिकेट में भी अच्छा करूं।’
हर किसी से करते हैं पढ़ाई को लेकर सवाल
अय्यर ने बताया कि जब भी कोई नया खिलाड़ी मध्य प्रदेश (अय्यर की घरेलू टीम) के ड्रेसिंग रूम में आता है तो वह उससे पूछते हैं, ‘पढ़ाई कर रहे हो कि नहीं।’ अय्यर ने पढ़ाई की अहमियत बताते हुए कहा, ‘पढ़ाई हमारे साथ तब तक रहती है जब तक हम जिंदा हैं। हम 60 साल की उम्र तक खेल नहीं सकते। आपको समझना होगा कि क्रिकेट कुछ ही समय के लिए हैं। उसके बाद अगर आपको जिंदगी में कुछ करना है तो पढ़ाई जरूरी है। पढ़ाई के कारण मैं कुछ समय के लिए क्रिकेट से ऑफ हो जाता हूं। मैं हर समय खेल के बारे में नहीं सोचना चाहता। इससे दबाव बढ़ता है।’
पीएचडी कर रहे हैं वेंकटेश अय्यर
केकेआर के इस खिलाड़ी ने बताया कि वह इस समय पीएचडी कर रहे हैं। अय्यर ने कहा, ‘अगर मैं एक ही समय में दो काम कर सकता हूं, तो मैं करूंगा। पढ़ाई के कारण मुझे मैदान पर बेहतर निर्णय लेने में भी मदद मिलती है। मैं चाहता हूं कि क्रिकेटर न केवल क्रिकेट ज्ञान, बल्कि सामान्य ज्ञान भी सीखें। यदि आप अपना गेजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएशन पूरा कर सकते हैं, तो आपको जरूर करना चाहिए। मैं अभी अपनी पीएचडी (फाइनेंस) कर रहा हूं। अगली बार आप डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में मेरा इंटरव्यू लेंगे!’