IPL KKR Team 2020 Players List, Squad: कोलकाता के आईटीसी रॉयल बंगाल होटल में गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन यानी Indian Premier League (IPL) 2020 के  लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा। उसने नीलामी में सबसे महंगे बिके पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा। उसने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन पर 5.25 करोड़ रुपए खर्च किए।

नीलामी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के पर्स में 35.65 करोड़ रुपये थे। वह नीलामी में 4 विदेशी समेत अधिकतम 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती थी। हालांकि, उसने 4 विदेशी खिलाड़ी तो खरीद लिए, लेकिन 2 भारतीय कम खरीदे। नीलामी में कुल 338 में से 8 फ्रैंचाइजियों को 73 खिलाड़ी खरीदने थे। हालांकि, सभी फ्रैंचाइजियों ने 1,40,30,00,000 रुपए खर्चकर 62 खिलाड़ी ही खरीदे। इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे। सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे। वहीं, सबसे कम 4 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।

IPL Auction 2020 LIVE Updates: यहां जानिए किस टीम ने किस पर लगाया दांव

बता दें कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन बाद में उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई थी। गेंदबाजी और मध्यक्रम की बल्लेबाजी केकेआर के लिए बड़ी मुसीबत बनी थी। इन तमाम कमियों को ध्यान में रखते हुए केकेआर ने अगले सीजन के लिए पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बैंटन और क्रिस ग्रीन जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन रह चुकी है।

नीलामी के बाद सभी की नजर टीमों की कंप्लीट लिस्ट पर है कि आखिर किस टीम ने किस खिलाड़ी पर दांव खेला और साथ ही कौन सी टीम किन चेहरों के साथ इस सीजन के खिताब पर कब्जा जमाने जा रही है।

IPL Auction 2020 LIVE Streaming Updates: यहां जानिए नीलामी से जुड़े लाइव अपडेट्स

कोलकाता ने इन खिलाड़ियों को दिया मौकाः

शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस फ्रैंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा। कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। वे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

टीम ने इंग्लैंड को वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा। मॉर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था।

वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ रुपए में खरीदा। वरुण का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। हालांकि, पिछले सीजन के लिए हुई नीलामी में 27 साल के तमिलनाडु के इस आर्किटेक्ट को पंजाब ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रूपए से 42 गुना ज्यादा 8.20 करोड़ रूपए में खरीदा था।

48 साल के प्रवीण तांबे को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा। प्रवीण तांबे के नाम आईपीएल में 2 गेंद में हैट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। खास यह है कि उन्होंने यह कारनामा 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ही किया था और अपनी तत्कालीन टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई थी।

राहुल त्रिपाठी को 60 लाख और एम सिद्धार्थ को 20 लाख रुपए में खरीदा।

केकेआर ने लगाई सबसे बड़ी बोली

खिलाड़ीक्या रहेगा रोलकितने में बिके
पैट कमिंसऑल-राउंडर15,50,00,000
इयोन मॉर्गनबल्लेबाज5,25,00,000
वरुण चक्रवर्तीऑल-राउंडर4,00,00,000
टॉम बैंटनबल्लेबाज1,00,00,000
राहुल त्रिपाठीबल्लेबाज60,00,000
क्रिस ग्रीनऑल-राउंडर20,00,000
निखिल शंकर नाइकविकेटकीपर20,00,000
प्रवीण ताम्बेगेंदबाज20,00,000
एम सिद्धार्थगेंदबाज20,00,000