आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था। रिंकू सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग मैच में यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस लीग में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। आईपीएल के व्यस्त सत्र के बाद, रिंकू सिंह ने आखिरकार कुछ समय निकाल लिया है और छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव चले गए हैं।

रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपना सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रिंकू सिंह एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को क्रिकेट फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। रिंकू सिंह के इस अंदाज को देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मोहसीन खान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने लिखा- रिंक्स।

रिंकू सिंह ने इस सीजन में केकेआर के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन रन चेज करते हुए उन्होंने खूब रन जुटाए और एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर खुद को स्थापित किया। हालांकि इस सीजन में केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। इस टीम ने 14 लीग मैचों में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज की थी और अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही।

वहीं रिंकू सिंह ने स्पोर्ट्स आवर पर बात करते हुए कहा कि माही भाई सबसे अच्छे फिनिशर हैं और मैंने उनसे पूछा था कि खेल को खत्म करने के और क्या तरीके हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं आपकी बल्लेबाजी देख रहा था और आपने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मुझसे कहा कि जब आखिरी ओवर चल रहा हो तो सीधे हिट करने की कोशिश करो, गेंदबाज वही करता है जो वो करना चाहता है।