ब्रैड हाग की फिरकी के जादू के बाद रोबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल के नाबाद अर्धशतकों और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हाग (29 रन पर चार विकेट) की बलखाती गेंदों से सुपरकिंग्स को नौ विकेट पर 165 रन रन पर रोकने के बाद केकेआर ने उथप्पा (नॉटआउट 80) और रसेल (नॉटआउट 59) के बीच चौथे विकेट की 112 रन की अटूट साझदोरी की बदौलत एक गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की।

उथप्पा और रसेल ने 10.4 ओवर में शतकीय साझेदारी की। रसेल ने इससे पहले 20 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे। उथप्पा ने 58 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा जबकि रसेल की 32 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।
केकेआर ने इसके साथ 28 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुपरकिंग्स के हाथों दो रन की करीबी हार का बदला भी चुकता कर दिया।

इस जीत से केकेआर के आठ मैचों में चार जीत से नौ अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। सुपरकिंग्स इस हार के बावजूद आठ मैचों में 12 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की ओर से कप्तान गौतम गंभीर (19) और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। उथप्पा ने मोहित पर चौके के साथ खाता खोला जबकि गंभीर ने इस तेज गेंदबाज पर छक्का जड़ा। गंभीर ने आशीष नेहरा पर भी छक्का मारा लेकिन मोहित की गेंद पर बाउंड्री पर रोनित मोेरे को कैच दे बैठे। नेहरा ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर उथप्पा का कैच छोड़ा। उथप्पा तब 15 रन पर थे। बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने मनीष पांडे (3) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराके केकेआर को दूसरा झटका दिया।

इसी ओवर में उथप्पा को दूसरा जीवनदान मिला जब विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें स्टंप करने से चूक गए। आइपीएल में पदार्पण कर रहे रोनित मोरे ने इसके बाद सूर्य कुमार यादव (2) को पवेलियन भेजा। थर्ड मैन पर ब्रावो ने उनका आसान कैच लपका।

रसेल ने इसके बाद उथप्पा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। रसेल ने नेगी पर छक्का जड़ने के बाद ड्वेन ब्रावो पर भी लगातार दो चौके मारे। उथप्पा ने 15वें ओवर में नेहरा पर छक्का और लगातार दो चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 48 रन की दरकार थी और उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

रसेल ने 16वें ओवर में जडेजा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के बाद अगले ओवर में ब्रावो की लगातार गेंदों पर दो छक्कों के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम की जीत की राह आसान की। इससे पहले मुश्किलों में घिरी सुपरकिंग्स की टीम पवन नेगी की 13 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से खेली 27 रन की पारी की बदौलत 150 रन के पार पहुंचने में सफल रही। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (32), ड्वेन ब्रावो (30) और रविंद्र जडेजा (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने मैच की पहली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ (0) का विकेट गंवा दिया जिनका पैट कमिंस की गेंद पर रेयान टेन डोएशे ने शानदार कैच लपका। मैकुलम आक्रामक तेवर में नजर आए। उन्होंने कमिंस के पहले ओवर में दो छक्के जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा।

सुरेश रैना हालांकि दस गेंद में सिर्फ आठ रन बनाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर मिड ऑन पर पीयूष चावला को कैच दे बैठे। मैकुलम ने यादव पर चौके के साथ चौथे ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए। फाफ डु प्लेसिस (20) ने भी लेग स्पिनर चावला का स्वागत तीन चौकों के साथ किया। हाग ने हालांकि छठे ओवर में मैकुलम को एलबीडब्लू आउट करने के बाद डु प्लेसिस को भी स्टंप कराके चेन्नई को करारे झटके दिए। मैकुलम ने 12 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और तीन चौके मारे। चावला ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) को बोल्ड करके सुपरकिंग्स का स्कोर पांच विकेट पर 72 रन किया।

ब्रावो और जडेजा ने इसके बाद 57 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। ब्रावो 26 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वह कमिंस की गेंद पर गंभीर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। ब्रावो हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में रसेल की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। नेगी ने 18वें ओवर में कमिंस पर तीन चौकों के साथ 17 रन बटोरे।

जडेजा ने हॉग की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कमिंस को कैच थमाया। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। नेगी ने हाग पर छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया। कमिंस काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किया। चावला ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा,

चेन्नई सुपरकिंग्स:
ड्वेन स्मिथ का टेन डोएशे बो कमिंस 00
ब्रैंडन मैकुलम पगबाधा बो हाग 32
सुरेश रैना का चावला बो यादव 08
डु प्लेसिस स्टं उथप्पा बो हाग 20
ड्वेन ब्रावो बो रसेल 30
महेंद्र सिंह धोनी बो चावला 01
रविंद्र जडेजा का कमिंस बो हाग 24
पवन नेगी बो हाग 27
मोहित शर्मा का उथप्पा बो रसेल 00
आशीष नेहरा नाबाद 01
रोनित मोरे नाबाद 02

अतिरिक्त: 20
कुल:20 ओवर में नौ विकेट पर: 165 रन
विकेट पतन: 1-0, 2-43, 3-64, 4-69, 5-72, 6-129, 7-154, 8-160, 9-160

गेंदबाजी:
कमिंस 4-0-54-1
यादव 2-0-16-1
चावला 4-0-21-1
हाग 4-0-29-4
पठान 2-0-11-0
रसेल 4-0-20-2

कोलकाता नाइट राइडर्स:
रोबिन उथप्पा नाबाद 80
गौतम गंभीर का मोरे बो मोहित 19
मनीष पांडे का जडेजा बो नेगी 03
सूर्य कुमार यादव का ब्रावो बो मोरे 02
आंद्रे रसेल नाबाद 55

अतिरिक्त:10
कुल: 19 . 5 ओवर में तीन विकेट पर: 169
विकेट पतन: 1-33, 2-54, 3-57

गेंदबाजी:
मोहित 4-0-22-1
नेहरा 4-0-36-0
नेगी 4-0-23-1
मोरे 3.5-0-31-1
जडेजा 2-0-25-0
ब्रावो 2-0-27-0