Khelo India University Games 2025: जयपुर में जारी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शुक्रवार को विश्व चैंपियन तीरंदाज अदिति स्वामी गोपीचंद ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। शिवाजी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहीं अदिति गोपीचंद स्वामी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूनिवर्सिटी खेलों (केआईयूजी) के पांचवें दिन कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं तैराकी में ओलंपियन श्रीहरि नटराज और भव्या सचदेवा ने बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी को अपना दबदबा बनाने में मदद की और तैराकी अभियान को 27 गोल्ड मेडल के साथ खत्म किया। तैराकी प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन नौ इवेंट्स में से सात गोल्ड मेडल जीते। जैन यूनिवर्सिटी 45 पदक (27 स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। इसके अलावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 22 स्वर्ण के साथ दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 21 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
19 वर्षीय अदिती ने जिन भी खेलो इंडिया युवा खेलों में हिस्सा लिया है, उन सभी में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर केआईसूजी में शानदार शुरुआत की। इंडिविजुअल फाइनल में अदिति ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तनिपार्थी चिकिथा को 147-143 से हराकर पोडियम पर टॉप किया। अदिति स्वामी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी हिस्सा लिया था और अपनी सभी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीता था।
वहीं श्रीहर नटराज तैराकी में आखिरी दिन के स्टार रहे। उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 52.30 सेकेंड के समय के साथ और 50 मीटर बैकस्ट्रोक (26.53 सेकेंड) में स्वर्ण पदक जीता। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 400 मीटर मेडले मिश्रित रिले में शामिल होकर नौ स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ समापन किया।
कुश्ती के मुकाबलों में क्या रहे परिणाम?
इस बीच, भरतपुर में जहां कुश्ती के मुकाबले हो रहे हैं, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का शुक्रवार को प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, क्योंकि उसका कोई भी पहलवान गोल्ड मेडल नहीं जीत सका। हालांकि, उसने तीन सिल्वर मेडल जीते, लेकिन कुश्ती के मुकाबले के आखिरी दिन उसे गोल्ड मेडल नहीं मिला। फिर भी, छह गोल्ड मेडल के साथ, वह कुश्ती इवेंट में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल और सबसे सफल यूनिवर्सिटी बनकर उभरी।
सौरव गांगुली की पत्नी हुईं अभद्र टिप्पणी और बॉडी शेमिंग का शिकार, कोलकाता पुलिस से की शिकायत
अन्य नतीजों में लोकल इंस्टिट्यूट डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी ने अपना दूसरा गोल्ड जीता। कर्नाटक यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वालीं शालिना सायर सिद्धि ने महिलाओं की 57kg फ़्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। सिद्धि अफ़्रीकी मूल की हैं, लेकिन भारत में रहती हैं। बता दें कि यह KIUG 2025 का पांचवां संस्करण है, जो राजस्थान के सात शहरों में हो रहा है। इसमें 222 यूनिवर्सिटी के 4448 एथलीट 23 पदक स्पर्धाओं में मुकाबला कर रहे हैं।
