भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब शमी के चाचा खुर्शीद अहमद ने हसीन के ऊपर लालची होने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी आईएनए के मुताबिक अहमद का कहना है कि हसीन खुद के नाम पर संपत्ति खरीदना चाहती थी और उसे लाखों की शॉपिंग करने की आदत थी। उन्होंने कहा, ‘उसे केवल पैसे चाहिए थे, वह हर महीने लाखों की शॉपिंग करती थी। हमने उससे कहा था कि हम उसके साथ और उसके वकील के साथ बैठकर पूरा मामला सुलझाना चाहते हैं, लेकिन वह पैसा चाहती थी। वह चाहती थी कि सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दी जाए और उसी के नाम पर सारी प्रॉपर्टी खरीदी जाए। आप कुछ नहीं कह सकते हो सकता है कि वह केवल शमी से छुटकारा पाना चाहती थी।’

दरअसल, हसीन जहां द्वारा शमी के ऊपर विवाहेत्तर संबंध रखने, रेप, घरेलू हिंसा और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। इन सभी आरोपों में शमी को कानूनी जांच का सामना करना पड़ रहा है। उनकी पत्नी का कहना है कि शमी फरवरी में पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए दुबई गए थे और उससे पैसे भी लिए थे। हसीन जहां के इन आरोपों के बाद बीसीसआई की तरफ से इस बात की पुष्टि भी की गई थी कि शमी 17 और 18 फरवरी को दुबई के होटल में रुके थे।

वहीं इस मामले में पाकिस्तानी मॉडल अलिश्बा द्वारा सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए दुबई में शमी से मुलाकात होने की बात स्वीकार कर ली गई है, लेकिन अलिश्बा का कहना है कि उन्होंने केवल एक प्रशंसक के तौर पर दुबई के होटल में शमी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के साथ सुबह का नाश्ता करने की भी बात कही। अलिश्बा के बयान को हसीन जहां द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया है। उनका कहना है कि अलिश्बा न तो शमी की प्रशंसक हैं और न ही दोस्त, वह केवल उनके परिवार को तबाह करने के लिए आई थीं। उन्होंने सोमवार को अलीपुर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने इस मामले में अपना बयान भी दर्ज कराया है।