Achanta Sharath Kamal Became 1st Indian Elected In ITTF’s Athletes Commission: स्टार भारतीय पैडलर अचंता शरत कमल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अचंता शरत कमल को इस महीने के अंत में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

एथलीट आयोग में चार साल (2022 से 2026 तक) के लिए एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से आठ एथलीट (4 पुरुष और 4 महिलाएं) चुने गए। भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) को 187 मत मिले। यह संख्या सबसे ज्यादा 212 मत पाने वाली रोमानिया की एलिजाबेता समारा के बाद दूसरे नंबर पर है।

अचंता शरत कमल और एलिजाबेता समारा के बीच 8.83 प्रतिशत मतों का अंतर उनके महाद्वीपों (एशिया और यूरोप) का है। महिला कोटे से चुनी गई लियू शिवेन आयोग में अन्य एशियाई हैं, लेकिन यह चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी केवल 153 वोट ही हासिल कर पाईं।

कई राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता शरत कमल ने इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है। शरत कमल को खुशी है कि उन्हें महाद्वीप के अन्य उम्मीदवारों में एशिया से सबसे ज्यादा वोट मिले।

इस संबंध में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की ओर से एक बयान जारी किया है। बयान में शरत कमल के हवाले से कहा गया, मैं यह सम्मान पाकर अभिभूत हूं। मैं पूरे एशिया और सभी मतदाताओं को ऐसा स्नेह और आईटीटीएफ में मेरा नाम भेजने के लिए सीओए (प्रशासकों की समिति) को धन्यवाद देता हूं।

सात से 13 नवंबर तक हुए मतदान में, विभिन्न क्षेत्रों के आठ उम्मीदवारों को चुनने के लिए 283 एथलीटों ने मतदान किया। यह संख्या 2018 में 240 की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है। मतदान करने वाले एथलीट्स में बढ़ोत्तरी आयोग की बढ़ती लोकप्रियता और प्रासंगिकता को दर्शाता है। आठ एथलीट्स के अलावा, दो पैरा-एथलीट भी चार साल के लिए चुने गए हैं।

40 साल के अचंता शरत कमल भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट आयोग के उपाध्यक्ष भी हैं। अचंता शरत कमल राष्ट्रीय ओलंपिक निकाय के लिए कुछ दिन पहले चुने गए 10 प्रतिष्ठित एथलीट्स में से एक हैं, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं।

निर्वाचित एथलीट: एलिजाबेता समारा (रोमानिया), अचंता शरत कमल (भारत), डेनियल रियोस (प्यूर्टो रिको), उमर असर (मिस्र), मेलिसा टॉपर (ऑस्ट्रेलिया), स्टीफन फेगरल (ऑस्ट्रिया), जॉन पर्सन (स्वीडन) और लियू शिवेन (चीन)। निर्वाचित पैरा-एथलीट: इंगेला लुंडबैक (स्वीडन) और केली वैन ज़ोन (नीदरलैंड्स)।