Hardik Pandya on Kane Williamson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन (Mini Auction) कोच्चि में 23 दिसंबर को होना है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया। इस बीच 18 नवंबर से भारत का न्यूजीलैंड (India Tour of New Zealand) दौरा शुरू होना है। टी20 सीरीज (T20i Series) से भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बुधवार को पूछा गया कि विलियमसन को नीलामी में उनकी गुजरात टाइटंस (GT) या कोई अन्य फ्रेंचाइजी खरीदेगी या नहीं?
विलियमसन में दिलचस्पी दिखाएगी गुजरात टाइटंस?
पांड्या ने इसका जवाव दिया, “वह अच्छे दोस्त हैं। हां वह पिक किए जाएंगे। आईपीएल तो आईपीएल है। फिलहाल मैं भारत के लिए खेल रहा हूं।” क्या गुजरात टाइटंस विलियमसन में दिलचस्पी दिखाएगी? पांड्या ने कहा,” नहीं पता। इसके बारे में सोचने के लिए काफी वक्त है।” वहीं केन विलियमसन ने कहा कि वह आईपीएल खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सनराइजर्स मैनेजमेंट ने विलियमसन से की थी बात
क्या अन्य टीमों ने संपर्क किया है? विलियमसन ने कुछ भी जवाब नहीं दिया। विलियमसन पिछले सीजन में सनराइजर्स के कप्तान थे। आईपीएल 2022 में आठवें स्थान पर रहने के बाद फ्रेंचाइजी उनके साथ 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। विलियमसन ने यह भी कहा कि सनराइजर्स मैनेजमेंट ने उनसे कुछ दिन पहले रिलीज करने के बारे में बात की थी।
विलियमसन ने किया था खराब प्रदर्शन
पिछले साल डेविड वार्नर के साथ संबंध खराब होने के बाद सनराइजर्स ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले विलियमसन को अपना फुल टाइम कैप्टन घोषित किया था और उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, सीजन के पहले भाग में लगातार पांच मैच जीतने के बावजूद टीम केवल 14 में से केवल छह मैच जीत सकी। विलियसम तब एल्बो की चोट से जूझ रहे थे। 13 पारियों में उन्होंने 93.50 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए थे।