टीम इंडिया से बाहर चल रहे खलील अहमद ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। खलील ने सोमवार 25 फरवरी को खेले गए टी-20 मैच में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। खलील ने महज 2.5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके, जो टी-20 के लिहाज से शानदार प्रदर्शन है। हालांकि खलील के इस प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान जीतने में कामयाब नहीं हो सका।

इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई और 16.5 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की ओर से खलील अहमद ने 5 विकेट झटके। इसके जवाब में राजस्थान की टीम महज 73 रन पर ढेर हो गई। इस तरह रणजी चैंपियन विदर्भ ने ये मैच 44 रन से अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि खलील अहमद को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम में रखा गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों सीरीज को मिलाकर उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला। इन दोनों मुकाबलों में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, इस दौरान छह टी-20 में सिर्फ 7 विकेट ही हासिल कर पाए। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की दोनों फॉर्मेट की टीम से बाहर कर दिया गया था।

वर्ल्ड कप के लिए बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का नाम लगभग तय हो चुका है। ऐसे में खलील के टीम में शामिल होने लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन सैयद मुश्ताक में अपने प्रदर्शन से एक बार फिर उन्होंने चयनकर्ताओँ को सोचने पर मजबूर कर दिया है।