ICC World Cup 2019: आईपीएल 2019 के दौरान कंधे की चोट के चलते टीम इंडिया के लिए कई मैच में नहीं खेल पाए केदार जाधव नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए लेकिन अभी भी उनके खेलने पर संशय बरकरार है। टीम प्रबंधन की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार है। आईपीएल में हैमस्ट्रिंग चोट के चलते घायल हुए केदार जाधव नेट्स पर बॉलिंग करते भी नहीं नजर आए ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि जाधव बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से मैदान पर उतरेंगे या नहीं। उनकी फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि विश्व कप के दौरान वह भारत का ट्रंप कार्ड साबित होंगे।
आईपीएल के मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी और वह टूर्नामेंट के अंतिम चरण में नहीं खेल पाए थे। इतना ही नहीं वह विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत के दो वार्म अप मैच में भी नहीं खेल पाए थे।हालांकि, कप्तान विराट कोहली, जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर ने रविवार को जिम में पसीना बहाते नजर आए।
गौरतलब है कि पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी।भारतीय टीम ने अबतक दो बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1983 में कपिल देव और 2011 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।