Kerala Cricket League 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025 के 19वें मैच में कालीकट ग्लोबस्टार के निचले क्रम के बल्लेबाज सलमान निजार का तूफान मैदान पर देखने को मिला। उनकी टीम ने एक वक्त पर 76 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सलमान ने अपनी जोरदार पारी के दम पर अपनी टीम के स्कोर को 186 रन तक पहुंचा दिया।
इस मैच में अदानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स ने टॉस जीता था और फिर कालीकट ग्लोबस्टार को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। इस टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी, लेकिन इसके बाद मारुथुंगल अजिनास की अर्धशतकीय और सलमान निजार की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।
सलमान निजार ने लगाए 12 छक्के, 330 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
कालीकट ग्लोबस्टार के लिए इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मारुथुंगल अजिनास ने अच्छी पारी खेली और अपनी टीम के लिए 50 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली, लेकिन सलमान निजार ने जो पारी खेली वो कमाल की रही। उन्होंने इस मैच को पूरी तरह से अपनी पारी के जरिए बदल दिया और 26 गेंदों पर 12 छक्कों के साथ नाबाद 86 रन ठोक डाले। सलमान का स्ट्राइक रेट इस दौरान 330.77 का रहा।
कालीकट ग्लोबस्टार के कप्तान कुन्नुममल ओपन करने आए थे, लेकिन वो 9 गेंदों पर 2 चौकों के साथ 11 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के विकेटकीपर सुरेश सचिन मैच में रन के लिए संघर्ष करते नजर आए और उन्होंने 14 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली, लेकिन इस दौरान एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। अदानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के लिए आसिफ सलाम और निखिल एम ने 2-2 विकेट झटके।
