Pro Kabaddi 2018, Haryana Steelers vs U Mumba: अभिषेक सिंह के 14 और रोहित बालियान तथा सिद्धार्थ देसाई के आठ-आठ अंकों के दम पर यू मुम्बा ने शनिवार को हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुम्बा की जोन-ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था। वहीं हरियाणा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए लीग छठे सीजन के 14वें मैच में मुम्बा ने पहले हाफ की समाप्ति तक 27-15 की शानदार बढ़त कायम कर ली। मुम्बा ने दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेना जारी रखा और 53-26 से मैच जीतकर हरियाणा के घरेलू दर्शकों को निराश कर दिया।
मुम्बा के लिए अभिषेक, रोहित और सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने सात अंक हासिल किए। विजेता टीम ने रेड से 29, टैकल से 15, आलआउट से आठ और एक अतिरिक्त प्राप्त किए। वहीं मेजबान हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने नौ और मोनू गोयत तथा नवीन ने तीन-तीन अंक जुटाए। हरियाणा ने रेड से 19, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक लिए।
तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को 34-29 से दी मात: राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने पहले मैच में यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में तेलुगू के लिए राहुल और अबोजार के अलावा निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 17, टैकल से 15 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 11, ऋषांक देवदिगा ने सात और सागर कृष्णा ने चार अंक लिए। यूपी ने रेड से 16, टैकल से 11 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए।
Pro Kabaddi League 2018 Live Score Streaming, PKL Season 6 Live Streaming Online
मुंबई ने मैच 53-26 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष और हरियाणा चौथी बार ऑलआउट हो चुका है। मुंबई यहां से मैच को लगभग अपने नाम कर चुका है। मुंबा 51, हरियाणा 23
35 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यू मुंबा ने 23 अंकों की लीड बना रखी है। मुंबा 43, हरियाणा 20
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। यू मुंबा ने 41-18 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष और हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट। यू मुंबा ने मैच में जबरदस्त लीड बना रखी है, जहां से मुंबई की वापसी मुश्किल है। मुंबई 36, हरियाणा 16
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। नवीन मैच के 22वें मिनट रेड में और मुंबा के डिफेंडर्स ने उन्हें दबोच लिया। मुंबई ने 28-15 से मैच में लीड बना रखी है।
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यू मुंबा ने 27-15 से लीड बना रखी है।
मैच के 13वें मिनट तक यू मुंबा ने 18-9 से लीड बना रखी है। हरियाणा दबाव में नजर आ रहा है और एक-एक प्वाइंट के लिए जद्दोजहद कर रहा है।
मैच के पहले दो मिनट में यू मुंबा ने लीड बना रखी है। फिलहाल कांटे की टक्कर नजर आ रही है। हरियाणा 5, यू मुंबा 4
मुंबई-हरियाणा के बीच मैच शुरू हो चुका है। मोनू गोयत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है।
तेलुगू टाइटंस ने मुकाबला 34-29 से अपने नाम कर लिया है।
राहुल ने मैच के 37वें मिनट रेड प्वाइंट जुटाया। यूपी फिलहाल 8 अंक पीछे है। तेलुगू टाइटंस मैच को जीतता नजर आ रहा है। तेलुगू 31, यूपी 22
10 मिनट का खेल बाकी रह गया है। यूपी योद्दा इस वक्त 5 अंक पीछे है। तेलुगू 24, यूपी 19
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष हैं। रिशांक देवाडिगा को तेलुगू के डिफेंस ने दबोच लिया है। तेलुगू 24, यूपी 17
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। राहुल चौधरी ने रेड में नरेंद्र को आउट किया। तेलुगू टाइटंस ने मुकाबले में लीड बनाई हुई है। यूपी 13, तेलुगू 20
पहले हाफ तक तेलुगू टाइटंस ने 18-13 से मैच में लीड बना रखी है। यूपी के लिए अगले हाफ में वापसी कठिन हो सकती है।
मैच के 9वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर आ चुकी हैं। रिशांक के नाम अभी तक सिर्फ 1 ही अंक रहा है।
पहले 5 मिनट के खेल में यूपी ने वापसी करते हुए अंतर को कम कर लिया है। तेलुगू फिलहाल मैच में 6-5 से लीड में है।
मैच शुरू हो चुका है। मैच का पहला अंक तेलुगू टाइटंस ने अपने नाम किया। रिशांक यूपी की कप्तानी कर रहे हैं। तेलुगू की शुरुआत शानदार रही है। डू ऑर डाई रेड में यूपी का रेडर दबोचा गया। तेलुगू 3, यूपी 0
तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच आज का पहला मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान समेत अनिल शामिल हैं।
तेलुगू टाइटंस की टीम में राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल और आनंद शामिल हैं।