आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची सौंपने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर की है। हर टीमें इस तारीफ तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौप देगी जिसमें काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी होगी। आईपीएल 2024 की उप-विजेता रही ये टीम अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए तैयार है। टूडे ग्रुप के मुताबिक हैदराबाद की टीम इस बार 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। इन 5 खिलाड़ियों में दो भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर होंगे क्लासेन
हैदराबाद की टीम इस बार जिन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसमें स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा व ऑलराउंडर नितीश रेड्डी मुख्य रूप से शामिल हैं। 21 साल के नितीश ने हाल ही में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था और इस खिलाड़ी के पोटेंशियल को देखते हुए हैदराबाद उन्हें रिटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नितीश को हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 20 लाख में खरीदा था, लेकिन अब वो कैप्ड प्लेयर बन चुके हैं ऐसे में उन्हें रिटेन करने के लिए इस टीम को खासी रकम देनी होगी।
नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। नितीश ने नजमुल शांतो की टीम के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों पर 74 रन बनाए और 4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 2 विकेट चटकाए थे। इस ऑलराउंडर की तुलना उनके सनसनीखेज आईपीएल 2024 सीजन के बाद से हार्दिक पांड्या से की जा रही है और उन्हें लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पैट कमिंस नहीं, बल्कि हेनरिक क्लासेन को टीम में पहले नंबर पर रिटेन किया जाना तय है।
हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर कप्तान पैट कमिंस को रिटेन कर सकती है जिनकी कप्तानी में ये टीम आईपीएल 2024 में फाइनल तक पहुंची थी। वहीं तीसरे रिटेंशन के रूप में अभिषेक शर्मा होंगे जो तूफानी ओपनर बल्लेबाज हैं तो वहीं ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हो सकते हैं जो टी20 प्रारूप के खतरनाक बल्लेबाज हैं। पांचवें नंबर पर नितीश कुमार हो सकते हैं। अगर हैदराबाद इसी क्रम में इन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो इस फ्रेंचाइजी को क्लासेन को 18 करोड़, कमिंस को 14 करोड़, अभिषेक शर्मा को 11 करोड़, हेड को 18 करोड़ और नितीश रेड्डी को 14 करोड़ रुपये देने होंगे।