अपने अभिनय के दम पर अपना जलवा पूरी दुनिया में बिखेरने वाली बॉलीबुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों क्रिकेट में भी धमाल मचा रही हैं। उनका क्रिकेट खेलने का अंदाज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इन दिनों कैटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो मैदान में लंबे-लंबे चौके छक्के जड़ती दिख रही हैं। साथ ही सबसे दिलचस्प बात ये है कि कैफ को उम्मीद है कि वो भारत के लिए विश्वकप में भी खेलेंगी जिसके लिए काफी कम समय बचा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये खुद कैटरीना कैफ का मानना है जिन्हें अपने खेल पर काफी भरोसा है।

बता दें कि कैटरीना इन दिनों भारत फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इस शूटिंग के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि पैकअप के बाद भारत के सेट पर। वर्ल्ड कप करीब है, अनुष्का शर्मा से उम्मीद करती हूं कि टीम के कप्तान से तुम मेरी पैरवी करोगी। मेरे स्विंग में कुछ सुधार की जरूरत है, लेकिन कुल मिलाकर मैं खराब ऑलराउंडर नहीं हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अपना टाइम आएगा। इस तरह कैटरीना कैफ ने इस दिलचस्प वीडियो के साथ उतना ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

 

अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ शाहरुख खान के साथ जीरो फिल्म में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं दिखा सकी थी। कैटरीना कैफ की बैटिंग देखकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी टीम में रखने की बात भी कही है। बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां 5 वनडे मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 टी-20 मैच भी खेले जाने हैं।