भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर अब घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की वजह विदर्भ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। करुण नायर अब तक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन इस सीजन से अब वो विदर्भ टीम के लिए खेलेंगे। करुण नायर ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेले थे जबकि उन्होंने दो वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने साल 2017 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था जबकि साल 2016 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

करुण नायर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

करुण नायर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं और उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने दो बार यह कमाल किया था। करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में लगाया था और नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला था और उसके बाद कभी भारत के लिए टेस्ट में नहीं खेल पाए। 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर भी नाबाद 303 रन था। इसके अलावा उन्होंने 2 वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था और इसमें उन्होंने 46 रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें कभी वनडे क्रिकेट भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

घरेलू क्रिकेट में करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर 31 साल के हो चुके हैं और जोधपुर (राजस्थान) में पैदा हुए इस क्रिकेटर ने अब तक 85 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 5922 रन निकले हैं और उनका औसत 48.94 का रहा है। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होने 15 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 328 रन रहा है। लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने 90 मैचों की 82 पारियों में 30.71 की औसत के साथ 2119 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 120 रन रहा है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 150 टी20 मैचों में उन्होंने 2 शतक के साथ 2989 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 111 रन रहा है।