महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2023 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स ने गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 20 ओवर में 2 विकेट पर 248 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मैसूर को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान करुण नायर की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और समर्थ आर ने भी टीम के लिए अर्धशतक लगाया। करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे बल्लेबाज थे और वो पिछले कई साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।

करुण नायर ने लगाए 9 छक्के और 7 चौके, बनाए नाबाद 107 रन

इस मैच में गुलबर्गा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैसूर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मैसूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबर्गा के बल्लेबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मैसूर की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर एसयू कार्तिक और समर्थ आर आए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद कार्तिक आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से तेज 41 रन की पारी खेली।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान करुण नायर आए और उन्होंने समर्थ आर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी कर डाली, लेकिन जब टीम का स्कोर 230 रन था समर्थ आउट हो गए। समर्थ ने इस मैच में 50 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 80 रन बनाए, लेकिन करुण नायर आखिरी तक नाबाद रहे। उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों पर 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 107 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों पर पूरा किया जबकि मनोज भंडागे 5 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।