Karnataka Tuskers vs Maratha Arabians Warriors (MAR vs KTR) T10 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज यानी कि 20 नवंबर को कर्नाटका टस्कर्स बनाम मराठा अरबियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टी10 लीग का यह 16वां मैच होगा। कर्नाटका की कमान जहां साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के हाथों में है तो वहीं मराठा की कप्तानी क्रिस लिन संभाल रहे हैं।
दोनों टीमों की दरकार होगी कि आज वो शानदार खेल दिखाएं। अंकतालिका में देखें तो कर्नाटक की टीम को 3 मैच में से केवल एक में ही जीत मिली है, जबकि मराठा की टीम ने तीन में 2 मैच जीते हैं। मराठा की ओर से पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह भी खेलते हैं लेकिन वो पिछले मैच में नहीं खेले थे। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
मराठा अरबियंसः क्रिस लिन (C), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, एडम लिथ, चैडविक वाल्टन (WK), नजीबुल्लाह ज़द्रन, दासुन शनाका, ड्वेन ब्रावो, वानिन्दु हसरंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, शिराज अहमद।
कर्नाटक टस्कर्सः जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, हाशिम अमला (सी), रॉस व्हाइटली, उपुल थरंगा, शफीकुल्ला शफीक (डब्ल्यूके), अहमद रजा, शापूर जादरान, मालिंदा पुष्पाकरा, संदीप लामीचाने, पैट्रिक ब्राउन।

