इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फिक्सिंग का ऑफर मिलने की बात छुपाने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले से पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) में भी फिक्सिंग की जानकारी मिली थी।

बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) के 2018 सीजन में फिक्सिंग के आरोपों के चलते बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के एक बल्लेबाज एम विश्वानाथन को गिरफ्तार भी कर लिया है। सट्टेबाजों ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के इस ओपनर को हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैच में 20 गेंद में 10 रन से कम रन बनाने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे।

पुलिस ने जांच में पाया कि विश्वनाथन ने 17 गेंद पर सिर्फ 9 रन ही बनाए थे। पुलिस ने जांच में यह भी पता चला कि विश्वनाथन ने अपना बल्ला (Bat) और बांहें मोड़कर सट्टेबाजों को खुद के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के संकेत दिए थे। 39 साल के विश्वनाथन को बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बॉलिंग कोच वीनू प्रसाद के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि 31 अगस्त, 2018 को मैसुरु में हुए मैच में दोनों सट्टेबाजी में लिप्त थे।


पुलिस का आरोप है कि विश्वनाथन ने इस अपराध में खुद के शामिल होने के लिए बांह मोड़कर सट्टेबाजों को संकेत दिए थे। पुलिस ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा, ‘चंडीगढ़ के रहने वाले सट्टेबाज मनोज कुमार उर्फ मोंटी ने विश्वनाथन और प्रसाद को स्पॉट फिक्सिंग का लालच दिया था। विश्वनाथन ने शिमोगा लायंस टीम के निशांत सिंह शेखावत के जरिए प्रसाद को मनोज कुमार से मिलाया था।’

पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त के मैच के लिए एक हफ्ते पहले ही स्पॉट फिक्सिंग तय कर ली गई थी। वीनू प्रसाद और मनोज कुमार ने पूर्वी बेंगलुरु के एक होटल की लॉबी में बैठकर यह साजिश रची थी। मैच से एक दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान प्रसाद ने विश्वनाथन को भी इसमें शामिल किया। उसे बताया गया कि मैच के दौरान किस तरह से संकेत देने हैं। उस मैच में हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य दिया।

विश्वनाथन की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है। हालांकि, उन्होंने उस मैच में 17 गेंदों पर महज 9 रन ही बनाए। बल्लेबाजी के दौरान विश्वनाथन ने जब 8 गेंदें खेल लीं, तब अपना बैट बदला। तीसरे ओवर की समाप्ति के बाद अपनी बाहें भी मोड़ीं। ये दोनों इशारे सट्टेबाज के लिए थे। इससे पुष्टि हो गई कि विश्वनाथन स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं।