भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर वेदा कृष्णमूर्ति खेल कौशल के अलावा अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग में वह ‘डॉन’ कही जाती हैं। यह बात वेदा कृष्णमूर्ति ने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में खुद ही बताई थी। इसी शो में उन्होंने कपिल शर्मा को ‘प्रपोज’ भी कर दिया था।

‘कपिल शर्मा शो’ में वेदा कृष्णमूर्ति के अलावा भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj), तेज गेंदबाज झूलना गोस्वामी (Jhulan Goswami) और भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी मौजूद थीं। शो के दौरान कपिल ने महिला क्रिकेटर्स से उनके शादी के प्लान के बारे में पूछा था। कपिल ने पूछा था, ‘जैसे बॉलीवुड अभिनेत्रियां क्रिकेटर्स से शादी करना चाहती हैं, वैसे ही क्या आप लोगों का किसी बॉलीवुड एक्टर से शादी करने का इरादा है क्या?’

कपिल के इस सवाल पर मिताली राज ने साफ कह दिया कि उन्हें बॉलीवुड स्टार से शादी करने में कोई ऐतराज नही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जो उन्हें पसंद है उसकी शादी हो चुकी है। कपिल ने फिर वेदा कृष्णमूर्ति की ओर देखते हुए पूछा, ‘आपको बॉलीवुड में कौन पसंद है?’ वेदा ने कहा, ‘रणवीर सिंह।’ यह सुनते ही कपिल की भावभंगिमा बदल गईं। उन्होंने पूछा, ‘रणवीर सिंह।’

इस पर वेदा ने कहा, ‘आपको दीपिका पादुकोण पसंद है। मुझे रणवीर पसंद है।’ कपिल ने वेदा को बीच में ही टोकते हुए कहा, ‘उसको (दीपिका पादुकोण) तो मैं नहीं पसंद हूं।’ इस पर वेदा ने कहा, ‘कोई बात नहीं। हम दोनों आपस में सेटिंग कर लेते हैं।’ यह सुनते ही कपिल मन ही मन मुस्कुराने लगे। हालांकि, उन्होंने ऊपर से यही जाहिर किया कि वेदा के प्रपोजल से उनका कोई खास मतलब नहीं है।

इसके बाद कपिल ने झूलन गोस्वामी से पूछा, ‘आपको कौन पसंद है?’ झूलन ने तपाक से कहा, ‘शाहरुख खान।’ इस पर कपिल ने कहा, ‘सबको बिजी आदमी ही पसंद है। इनगेज्ड आदमी ही पसंद है। मैंने भी शादी कर लेनी है। मुझे लगता है कि उसके बाद मेरी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ जाएगी।’ कपिल की यह बात सुनते ही शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।