बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी एक ऐसी ही झलकी देखने को मिली जब अभी हाल ही में वो इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 के कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंची। इस दौरान कंगना ने कई सवालों के जवाब दिए। वहीं, रैपिड फायर राउंड में कंगना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, रैपिड फायर के दौरान कंगना से होस्ट ने पूछा कि अगर आप सुबह उठें और आप कप्तान कोहली हों तो आप क्या करना चाहेंगी। इसपर कंगना पहले तो थोड़ा चुप हुई फिर उन्होंने कहा कि मेरा क्रिकेट से कोई इतना लगाव नहीं है लेकिन मेरा कजिन क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है। तो ऐसे में मैं वरुण को फोन करूंगी। उसको बहुत अच्छा लगेगा। इसपर होस्ट ने कहा कि अच्छा मतलब आपको क्रिकेट ज्यादा नहीं पसंद तो कंगना ने कहा कि नहीं ज्यादा नहीं पसंद।

 

इसके अलावा कंगना ने बताया कि अगर मैं सुबह नरेंद्र मोदी बनकर उठी तो मेरा एक छोटा सा काम है कि मैं कुल्लू में एक अच्छा सा एयरपोर्ट बनवाया जाए। सबसे आखिरी में कंगना से पूछा गया कि आखिर अगर आप ऋतिक रोशन बनकर उठती हैं तो क्या करेंगी। इसपर वहां मौजूद सभी दर्शक शोर मचाने लगते हैं लेकिन कंगना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं कंगना को कॉल करूंगी और माफी मांगूंगी जो कुछ भी मैने किया उसके लिए।