बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ रविवार को लॉन्च हो चुका है और इस शो की एक कंटेस्टेंट हैं भारत की मशहूर रेसलर रहीं बबीता फोगाट। इसी को लेकर शो में बबीता की एंट्री का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो की होस्ट कंगना बबीता से कहती हैं आपके ऊपर आरोप है कि आपने राजनीति में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया।

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार गोल्ड मेडल दिलाने वाली बबीता फोगाट ने पहली बार किसी रियलिटी शो में एंट्री की है। इससे पहले उन्हें राजनीति के मैदान में देखा गया था जब वह 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दादरी से बीजेपी के टिकट पर इलेक्शन में खड़ी हुई थीं। हालांकि, वहां उन्हें एक निर्दलीय उम्मीदवार से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

इन चुनावों में बबीता ही हार आश्चर्यजनक थी क्योंकि वह चुनाव में दूसरे भी नहीं बल्कि तीसरे स्थान पर रही थीं। दादरी की सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर ने जेजेपी के सतपाल सांगवान को 14 हजार से भी ज्यादा वोटों से मात दी थी। हालांकि, भाजपा इन चुनावों की सबसे बड़ी पार्टी थी। ऐसे में बबीता ने कहा भी था कि, वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और उन्हें खुशी है कि प्रदेश में लोगों ने भाजपा के काम को सराहा।

इसी को लेकर जब वह ‘लॉक अप’ में पहुंची तो होस्ट कंगना ने उनसे कह दिया कि आपके ऊपर आरोप हैं कि, आपने रेसलिंग रिंग में दिमाग का काफी इस्तेमाल करके मैच जीते हैं लेकिन राजनीति के अखाड़े में आपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया। जिसका जवाब देते हुए रेसलर कहती हैं कि, खेल ही नहीं राजनीति में भी लोग सोचते हैं कि सिर्फ लड़के ही आगे बढ़ सकते हैं।

‘मुझसे दूर रहना धोबी पछाड़ देने में देर नहीं लगेगी’

इसके बाद कंगना रणौत आगे बबीता से कहती हैं कि आप शो में जा रही हैं और अगर यहां आपको कोई परेशान करता है या कुछ बोलता है तो आप क्या कहेंगी उससे। इसके जवाब में रेसलर कहती हैं कि, मुझसे जितना दूर रहे अच्छा है वरना धोबी पछाड़ देने में देर नहीं लगेगी। उनकी इस बात का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते तीन मेडल

बबीता फोगाट मशहूर पहलवान महावीर फोगाट की बेटी और गीता फोगाट की बहन हैं। उन्होंने 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर, 2014 ग्लास्गो में गोल्ड और 2018 गोल्ड कोस्ट में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा वह 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं। उनके और उनकी बहन के जीवन पर आधारित फिल्म दंगल भी बनी है जिसमें आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था।