न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने एक शानदार कैच लपका, जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की। ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 15.4 ओवर का है। गेंद टिम साउदी के हाथों में थी। ब्रॉड ने गुड लेंथ की इस गेंद को कट किया और विलियसन ने अपनी बाईं ओर जबरदस्त छलाग लगाते हुए इस कैच को लपक लिया। खुद विलिमयसन हैरान रह गए। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और ब्रॉड 6 गेंदों में बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 6 रन पर ही एलिस्टर कुक (5) और जोए रूट (0) के रूप में दो झटके लग चुके थे। उस वक्त फैंस को लगा कि ये महज एक इत्तेफाक था लेकिन असल में ये न्यूजीलैंड का दिन था। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। आलम ये रहा कि 27 रन पर ही इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट खो दिए। हालांकि इस दौरान क्रेग ओवरटन दूसरे छोर पर टिके रहे। ओवरटन ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए और 10वें विकेट के लिए 31 रन जोड़े।
England all out for 58
Boult took 6/32
…but how about that catch from Kane Williamson #NZvENG pic.twitter.com/DjK6Z0kNbh— Steve Allen (@ScubaStv) March 22, 2018
बात अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की करें, तो ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने ही मोर्चा अपने हाथों में रखा। बोल्ट ने 10.4 ओवर में 32 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि साउथ ने 10 ओवर में 25 रन देकर 4 शिकार किए। इन दोनों बॉलर के दम न्यूजीलैंड विपक्षी टीम को महज 20.4 ओवर में 58 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी में पहला विकेट लेते ही स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज:
31 साल 271 दिन: स्टुअर्ट ब्रॉड (न्यूजीलैंड) बनाम न्यूजीलैंड – 2018
32 साल 33 दिन: डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश – 2015
32 साल 252 दिन: ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान – 2002
32 साल 303 दिन: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड – 2015
33 साल 26 दिन: कपिल देव (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1992
