भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में महज कुछ ही महीने का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं. आईपीएल में भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोक रहे हैं. इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आईपीएल के कारण बड़ा नुकसान हो गया है. टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी.

केन विलियमसन के घुटने की होगी सर्जरी

केन विलियमसन इस सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने उतरे थे. मिनी ऑक्शन में गुजरात ने इस खिलाड़ी को दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में विलियमसन को कैच लेने की कोशिश में घुटने में चोट लग गई थी.

चोट काफी गंभीर थी और इस लिए उन्हें आईपीएल को बीच में छोड़कर न्यूजीलैंड लौटना पड़ा. देश लौटते ही कीवी खिलाड़ी का इलाज शुरू हुआ और बुरी खबर सामने आई. विलियमसन के स्कैन के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि इस खिलाड़ी के घुटने की सर्जरी की जानी है.

विलियमसन वर्ल्ड कप से हुए बाहर

बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि विलियमसन के पैर का एंटीरियर क्रुशिएट लिगामेंट फट गया है जिसकी सर्जरी की जाएगी. ये सर्जरी आने वाले तीन हफ्तों में होगी. इस ऑपरेशन के बाद विलियमसन को रिहैब की जरूरत होगी जिसकी समय सीमा देखकर ये साफ है कि उनका भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना काफी मुश्किल है. भारत में इस साल अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

विलियमसन ने फैंस को कहा शुक्रिया

चोट के बाद फैंस और अपने समर्थकों से मिल रहे प्यार और शुभकामनाओं के लिए केन विलियमसन ने धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे बीते दिनों में काफी समर्थन मिला है जिसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद कहना चाहता हूं. ठीक होने में समय लगेगा लेकिन मैं वापसी के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हालात जो भी हो वो अपनी टीम को जरूर चीयर करेंगे.