न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के नए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। गुरुवार (31 दिसंबर) को आईसीसी ने इसकी जानकारी दी। विलियमसन ने भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 251 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ माउंट माउनगुई टेस्ट में 129 रनों की पारी खेली थी। उनकी टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराया भी था।

विलियमसन इससे पहले 2015 में कुछ समय के लिए नंबर-1 बल्लेबाज थे। उनके बाद कोहली और स्मिथ में से ही कोई एक पहले स्थान पर रहा है। अब विलियमसन ने दोनों का वर्चस्व खत्म करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुए पहले टेस्ट के बाद विलियमसन को 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ। उन्होंने मैच में 129 और 21 रन बनाए थे। वे कोहली से 11 और स्मिथ से 13 रेटिंग अंक आगे हो गए हैं। कोहली फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। तीसरे और चौथे मैच में भी वो नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर, स्मिथ ने दो टेस्ट में सिर्फ 10 रन बनाए।

भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को 5 पायदान का फायदा हुआ। मेलबर्न टेस्ट में 112 और नाबाद 27 रनों की पारी खेलने के बाद वे टॉप-10 में वापस आ गए हैं। रहाणे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वे अक्टूबर 2019 में पांचवें नंबर पर थे। गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन दो पायदान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान ऊपर चढ़ नौवें नंबर पर पहुंच गए। रविंद्र जडेजा को काफी फायदा हुआ। वे बल्लेबाजी में 36वें और गेंदबाजी में 14वें नंबर पर पहुंच गए। ऑलराउंडर्स में वो तीसरे नंबर पर कायम हैं।

मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल बल्लेबाजों में 76वें और मोहम्मद सिराज गेंदबाजों में 77वें नंबर से शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को तीन स्थानों का फायदा हुई। वे 14वें नंबर पर पहुंच गए। पाकिस्तान के फवाद आलम ने शतकीय पारी खेली। उन्हें 80 स्थानों का फायदा हुआ। वे अब 102वें नंबर पर पहुंच गए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 27 स्थान ऊपर चढ़कर 47वें नंबर पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ 199 रनों की पारी खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस ने 14 स्थान की छलांग लगाई। वे 21वें नंबर पर पहुंच गए।