न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 5 जनवरी 2021 को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न सिर्फ सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने वाले कीवी क्रिकेटर भी बन गए। केन विलियमसन के अब टेस्ट क्रिकेट में 7115 रन हो गए हैं।

केन विलियमसन ने 83वें टेस्ट की 144वीं पारी में अपने 7000 रन पूरे किए। वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में 51वें नंबर पर पहुंच गए हैं। केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का 6996 टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट की 80 पारियों में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए थे। उनका हाइएस्ट 334 रन था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 29 शतक लगाए थे। वह 10 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे।

केन विलियमसन ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया। वह 238 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ 369 रन की साझेदारी की। किसी भी देश के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से की गई यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

केन विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट के लिए साझेदारी का भी नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का यह रिकॉर्ड रॉस टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था। टेलर और राइडर ने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था। केन विलियमसन रोस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं।

विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और भारत के चेतेश्वर पुजारा समेत 14 दिग्गजों को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल, गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिम्पसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लैंगर और सनथ जयसूर्या ने 3-3 दोहरे शतक लगाए हैं।

केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के बाद डेरिल मिशेल के नाबाद शतक (102 रन 112 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के ) की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी 158.5 ओवर में 6 विकेट पर 659 रन बनाकर घोषित की। हेनरी निकोल्स 157 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए।