पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कुछ समय पहले ये इच्छा जताई थी कि वो नेशनल टीम में वापसी करना चाहते हैं. उनकी ये ख्वाहिश पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को रास नहीं आई. उन्होंने चयन समिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सेलेक्टर्स को टीम की इज्जत डूबाने वाले काम नहीं करने चाहिए. बोर्ड को अपने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

कामरान अकमल ने पीसीबी को दी चेतावनी

कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले जूनियर खिलाड़ियों को उनका हक देना चाहिए उसके बाद बाकी के बारे में सोचना चाहिए. यूट्यूब चैनल इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स हैपनिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें आमिर के बारे में सोचना चाहिए लेकिन चयन केवल पीएसल के दम पर नहीं होना चाहिए. वो टी20 वनडे छोड़ चुका है लेकिन टेस्ट में वापसी कर सकता है. हालांकि पहले बोर्ड को उन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है जो कि लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं.’

पीसीबी के जूनियर सेलेक्टर ने कहा, ‘बोर्ड को पहले जूनियर खिलाड़ियों के साथ न्याय करने की जरूरत है. हम उस खिलाड़ी के पीछे नहीं जा सकते जो कि पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में बस गया, हमें पहले उन्हें मौका देना होगा जो कि पाकिस्तान में ही रहकर मेहनत कर रहे हैं. वो इस मौके के ज्यादा बड़े हकदार हैं’

जूनियर खिलाड़ियों को पहले मिले मौका

कामरान अकमल ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने जो इज्जत कमाई है बोर्ड को उसपर बट्टा नहीं लगाना चाहिए. दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें अपने दिग्गजों की विरासत को आगे ले जाना है. उसपर बट्टा नहीं लगाना है. आज के समय में क्रिकेट बहुत आसान हो गया है, पिच और गेंदबाजी उतनी मुश्किल नहीं होती. जैसा क्रिकेट इंजमाम, इमरान खान और जावेद मियांदाद भाई खेलते थे वैसा अब नहीं होता. उस समय के क्रिकेट का स्तर कुछ और था. उन्होंने जीत हासिल करके देश को इज्जत दिलाई. आज हम बस पसंद और नापसंद के हिसाब से प्लेइंग इलेवन नहीं चुन सकते, इससे पाकिस्तान की इज्जत पर दाग लगेगा.’